▶️ अतिथि, अध्यक्ष व युवा नेता ने दी अपनी शुभकामनाएं
राजनांदगांव । बैगापारा लखोली वार्ड नंबर 33 में हायर सेकंडरी स्कूल में छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत आज 27 अप्रैल को 26 बच्चों को सायकल वितरण किया गया । शाला विकास समिति के अध्यक्ष अमित जंघेल के आमंत्रण पर शाला में पधारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशन खंडेलवाल मुख्य अतिथि व उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व युवा सक्रिय नेता आसिफ अली के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री किशन खंडेलवाल ने स्कूल के विकास पर वृहद चर्चा की तथा नए सत्र में शाला को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की बात कही है। उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कांग्रेस के युवा नेता आसिफ अली ने कहा कि आप सब लोग को शासन की योजना के तहत सायकल मिली है । अब आप लोग को अच्छे नम्बर लाकर स्कूल, शहर व अपने माता पिता तथा गुरु जी का सम्मान बढाना है। उन्होंने ने आपने उदबोधन मे उपस्थित बालक व बालिकाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। शाला विकास समिति के अध्यक्ष अमित जंघेल ने कहा कि हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का प्रस्ताव शासन को लेकर भवन की सुकृति कराने एवं बच्चों को लाभ दिलाने की बात कही है।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 33 के वार्ड पार्षद श्रीमती दुलारी बाई साहू, संस्था की प्रचार्य डॉ वंदना झा, शैलेंद्र रूसिया, सी के प्रजापति, साहूजी, आशा शाह, रेनुका ठाकुर, सविता पडौती , दीपाजी, चारकधारी सर,बाजपेयी जी उत्तर ब्लाक अध्यक्ष के साथ उप सरपंच कृतलाल पटेल ,डामान वैष्णव,उतर ब्लाक सचिव विपिन मडामे,उपस्थित थे। संस्था के व्यख्याता रूसिया ने बताया कि पिछले सत्र में 27 तथा इस सत्र में 26 बच्चो को साइकल वितरण कर योजना का लाभ दिलाया गया हैं। बच्चो में खुशी का माहौल देखा गया।
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
This website uses cookies.