लाखो के जुआ फड़ पर पड़ा थाना डोंगरगाव पुलिस का रेड
13 आरोपी जुआरियन के पास व फड़ से कुल 1,57,970/- रूपये नगदी, 07 नग मोटर सायकल कीमती 3,10,000/-रूपये , 01 नग दरी , 52 पत्ती ताश , कुल जुमला रकम 4,67,970/- रूपये जप्त किया गया ।
राजनांदगांव – आरोपीयों के खिलाफ दर्ज जुआ एक्ट का अपराध।
थाना डोंगरगांव – दिनांक 05.02.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है, इसी तारतम्य मे दिनांक 05.02.2024 को ग्राम अर्जुनी मे दरी बिछाकर फड़ लगाकर 52 पत्ती ताश के पन्नो पर रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का जुआ नामक खेल खेला जा रहा है ,
पता चलने पर तत्काल थाना प्रभारी थाना डोंगरगांव द्वारा टीम गठित कर सुनयोजित तरीकों से लाखो मे चल रहे जुआ फड़ ग्राम अर्जुनी पर रेड कार्यवाही कर कुल 13 जुआरियान 1. कृष्णा साहू पिता स्व0 आनंदराम साहू उम्र- 40 साल, पता- निवासी तुलसीपुर , वार्ड नं0 17 ,राजनांदगावं, 2. लोकेश्वर साहू पिता धनुष साहु , उम्र- 23 साल, पता- घोरदा जंगलपुर,थाना लालबाग, 3. भुवन साहू पिता जे0पी0 साहू ,
उम्र- 42 साल, पता- जंगलपुर, थाना लालबाग, 4. संजय पिता निर्मलसिंह , उम्र- 50 साल, पता- कंडरापारा, जैन मोहल्ला , वार्ड नं0 05 डोंगरगांव, थाना डोंगरगांवव, 5. आशीष शेण्डे पिता सिद्धाथ शेण्डे, उम्र- 28 साल, पता- बोधीटोला डोंगरगांव,थाना डोंगरगांव, 6. गणपत उईके ऊर्फ राय पिता श्री स्व0 गिरीश उईके ,उम्र- 38 साल, पता- अर्जुनी, थाना डोंगरगांव, 7. भीष्मदेव उर्फ गोलू सिन्हा पिता महेश सिनहा ,
उम्र- 40 साल, पता- ग्राम कोकपुर, थाना डोंगरगांव, 8. पीयुष उम्र- 24 साल, पता- हरिओम नगर, थाना डोंगरगांव, 9. सज्जन टांडेकर पिता स्व0 नंदकिशोर टांडेकर , उम्र- 29 साल, पता- रामपुर,थाना लालबाग, 10. भीम राजपुत पिता स्व0 भुवनसिंह राजपुत, उम्र- 36 साल, पता- निवासी मटिया रोड , साकेतधाम डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव, 11. विकास कुमार पिता केयुर भुषण उम्र- 28 साल, पता- बम्हनीभाठा, थाना डोंगरगांव ,ि12. भुपेन्द्र निर्मलकर पिता निलम निर्मलकर ,
उम्र- 24 साल पता- बोधीटोला,थाना डोंगरगांव ,13. जितेन्द्र कुमार सेन पिता श्री प्रदीपसिंह सेन , उम्र- 39 साल, पता- बोधीटोला, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव,छ0ग0, को पकड़ा गया जिनके पास से कुल 1,19,570/- रूपये एवं फड़ से कुल 38400/- रूपये नगदी कुल रकम 1,57,970/- रूपये , 01 नग दरी , 01 बंडल 52 पत्ती ताश , 07 नग मोटर सायकल कीमती 3,10,000 /- रूपये कुल जुमला रकम 4,67,970/- रूपये को जप्त कर आरोपियों जुआरियानो को जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिर0 किया गया है ।
रेडकार्यवाही मे सउनि देवकुमार रावटे, प्र0आर0 भुपेन्द्र कौचें, प्र0आर मायासिंह गौर , आर0 योगेश साहू, चंद्रपाल, सत्येन्द्र डहरे , जितेश साहू , आशाराम , कौशल सुधाकर , महतसिंह ,धर्मेन्द्र मांडले , सगनु निषाद , राकेश कुमार साहू का विशेष योगदान रहा । संदिग्ध गतिविधियों पर थाना डोंगरगांव की कार्यवाही जारी रहेगी ।
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…
➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…
छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…
This website uses cookies.