अंधे चोरी के केश में मिली थाना लालबाग को बड़ी सफलता
आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात कीमती 50 हजार रूपये किया गया जप्त
राजनांदगांव :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस है कि प्रार्थीया श्रीमती कौशल निर्मलकर पति स्व० नारद निर्मलकर उम्र 41 वर्ष साकिन सोनेसरार द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 02.01.2024 को 08.00 बजे खाना खाकर घर में ताला लगाकर काम करने गांव में ही चली गयी थी। शाम करीब 05:00 बजे जब काम से घर वापस आयी तो घर का पीछे का दरवाजा खुला था अंदर कमरे में घर का समान बिखरा हुआ था आलमारी को खोलने का प्रयास किया गया था।
घर में रखे सन्दुक जिसका ताला टूटा हुआ था उसमें रखे हुए सोने चांदी के जेवरात कीमती 50,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध कमांक 05/2023 धारा 457,379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विववेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार माल मुल्जिम का पता तलाश किया गया कि आज दिनांक 07/01/24 को मुखबीर से सूचना मिला व एकत्र पुख्ता साक्ष्य एवं संदेह के आधार पर ग्राम देवादा निवासी दानीराम पिता मंशाराम निर्मलकर उम्र 32 साल साकिन देवादा थाना सोमनी जिला
राजनांदगांव छ०ग० का पता तलाश कर हिरासत में लेकर हिकमत-अमली से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी गये सोने चांदी के जेवरात कीमती 50,000/- रूपये को पेश करने पर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी दानी राम निर्मलकर द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आज दिनांक 07.01.2024 को विधि गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, सहायक उप निरीक्षक राजू मेश्राम, प्रआर0 581 हामसिंग उर्वशा, आर० 88 राकेश ठावरे, आर0 583 राजेश श्रीवास्तव, आर0 1272 सुनील बैरागी, आर0 1142 रवि वर्मा, आर0 1415 भूपेन्द्र वर्मा, मआर0 910 अनुपमा चंद्रवंशी, मआर0 485 मीना साहू की भी सराहनीय भूमिका रही।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.