राजनांदगांव – राहगीरों के निवेदन पर मानव सेवा का परिचय देना एक बाइक सवार युवक को महंगा पड़ गया। हुआ यूं कि अपनी ड्यूटी पर जाने वाले एक युवक से दो लोगों ने रात में यात्री बस उपलब्ध न होने की बात कहते हुए लिफ्ट की मांग की। इन्हीं लिफ्ट लेने वालों ने बाद में युवक से बाइक और पर्स छीन लिया और फरार हो गये ।
सोमनी थाना में पीड़ित युवक ने अपने लुटे जाने की लिखित शिकायत 17 सितंबर को थानेदार को। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आज 27 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज करते हुए धारा 304 बी एन एस का जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की। का जुर्म भिलाई से राजनांदगांव (अर्जुनी) में माई दा ढाबा में मिस्त्री का काम करने वाला दीपक कुमार पिता बहाल वर्मा (27) निवासी कान्ट्रैक्टर कॉलोनी भिलाई, अपनी बाइक से जा रहा था। सोमनी थाना क्षेत्रांतर्गत अंजोरा के प्रीति ढाबा के सामने उससे दो लोगों ने लिफ्ट लेने के बाद बाइक एवं पर्स लूट लिया और फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित दीपक कुमार वर्मा से अज्ञात युवकों ने भिलाई घड़ी चौक के समीप लिफ्ट मांगी। रात लगभग 10 बजे दोनों ने कोई साधन न मिलने का हवाला दिया। लिफ्ट मिलने के बाद रात लगभग 11 बजे प्रीति ढाबा अंजोरा में भोजन के लिए रूकने के बाद दोनों ने पीड़ित युवक की होण्डा शाइन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सी क्यू 0534 और पर्स को छीन लिया। पर्स में 400 रूपये थे।
पुलिस ने विवेचना के उपरांत एक युवक को संदिग्ध होने पर पकड़ा और पूछताछ की। पकड़े गये संदिग्ध युवक ने वारदात में शामिल होना स्वीकार किया। उसने मुख्य आरोपी का नमा और पता पुलिस को बताया, किन्तु उक्त स्थान में आरोपी नहीं मिला। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी की गंभीरता पूर्वक तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 90 राज्योत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक…
रायपुर, 06 नवंबर 2024 उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड ने आज छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के राज्य…
अबूझमाड़ के बच्चों को किया दिल्ली आमंत्रित संसद टीव्ही में करायेंगे साक्षात्कार वार मेमोरियल, पीएम…
0 शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता लेकर दी जानकारीराजनांदगांव। शहर जिला…
राजनांदगांव 06 नवम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत…
राजनांदगांव 06 नवम्बर 2024। भारत सरकार की शिक्षुता प्रशिक्षण अधिनियम 1961 के तहत शासकीय औद्योगिक…
This website uses cookies.