छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: लोक सेवा केन्द्र द्वारा दी जा रही सेवाओं में जिले ने किया प्रभावी कार्य…

-कलेक्टर की पहल पर राजनांदगांव जिला प्रकरणों के निराकरण में अव्वल रहा
– प्रदेश में विगत जुलाई माह में राजनांदगांव जिले में 53 हजार 533 सर्वाधिक आवेदन किए गए

Advertisements

राजनांदगांव 03 अगस्त 2021। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में लोक सेवा केन्द्र द्वारा दी जा रही सेवाओं में जिले ने प्रभावी कार्य किया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए, जिसका असर यह रहा कि लोक सेवा केन्द्र के आवेदनों के निराकरण में गति आई है।

लोक सेवा केन्द्र के तहत प्रदेश में विगत जुलाई माह में 53 हजार 533 सर्वाधिक आवेदन राजनांदगांव जिले में प्राप्त हुए है। जिसमें से 44 हजार 291 प्रकरणों का निराकरण कर लिया गया है। राजनांदगांव जिला प्रकरणों के निराकरण में अव्वल रहा है। कलेक्टर ने अधिकारियों को जिले में आय, जाति, निवास के आवेदनों का निराकरण सक्रियता पूर्वक करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि नागरिक लोक सेवा गारंटी के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, ई-कोर्ट केस पंजीकरण, चॉइस विवाह प्रमाण पत्र सुधार, चॉइस जन्म सुधार, चॉइस मृत्यु सुधार, पेट्रोल पंप स्थापित करने हेतु एनओसी, मूल निवास प्रमाण पत्र, वन विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र सरकारी स्कूल के लिए ऑनलाईन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं। इस बार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए भी लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सेवाएं दी गई।

ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सौरभ मिश्रा नेे बताया कि कुल प्राप्त आवेदन 53 हजार 533 में से आय, जाति, निवास एवं जन्म-मृत्यु एवं गोमास्ता के 51 हजार 759 आवेदन है। हमारे जिले में 97 प्रतिशत इंटरनेट कव्हरेज है। कुछ ग्राम पंचायतों को छोड़कर लगभग सभी ग्रामों में इंटरनेट कनेक्शन है। वर्तमान समय में जनसामान्य आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के लिए लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन की संख्या में वृद्धि हुई है, जो उत्साहजनक है।

वर्तमान में 350 ग्रामों में फाइबर कनेक्शन है। वर्ष 2022 तक सभी ग्राम पंचायत फाइबर कनेक्टेड हो जाएंगे। हमारे जिले में आईटी की अच्छी सुविधा है। उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सेवाएं दी जा रही है। बैंक सखी एवं सीएससी के माध्यम से ग्रामों में डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग किया जा रहा है।  

Lokesh Rajak

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

14 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

17 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

20 hours ago

राजनांदगांव :राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन…

- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…

20 hours ago

This website uses cookies.