⏯️ पुराना बस स्टैंड चौक में खुमरी पहनाकर, ठेठरी-खुरमी खिलाकर किया धुमाल बाजे के साथ आतिशी स्वागत
राजनांदगांव, 24 जुलाई। प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री मो. अकबर के आज नगर आगमन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफ़ीज़ खान के नेतृत्व में कार रैली निकालकर धुमाल बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान भूपेश बघेल जिंदाबाद, अकबर भैया जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया और जमकर आतिशबाजी की गई। जिले के प्रभारी मंत्री अकबर का शनिवार को राजनांदगांव आगमन हुआ। इस मौके पर उनके स्वागत के लिए हफ़ीज़ खान के नेतृत्व में जोरदार तैयारी की गई थी।
सबसे पहले हफ़िज़ खान के समर्थक एवं कार्यकर्ता अपनी-अपनी कार लेकर गौरीनगर स्कूल मैदान में एकत्र हुए। उसके बाद कार रैली शुरू हुई, जो स्टेशनपारा, खैरागढ़ मेन रोड ओवरब्रिज से होकर इमाम चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन, कामठी लाइन, पुराना बस स्टैंड चौक पहुंचे, जहां मंत्री अकबर का पूरे जोशखरोश के साथ स्वागत किया गया। खान ने मंत्री को छत्तीसगढ़ की परंपरागत छतरी खुमरी, फूलमाला पहनाकर उनका मुंह मीठा कराया और छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी-खुरमी रोटी खिलाया।
इसी तरह खान के साथ पहुंचे युवाओं, कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने भी मंत्री का बारी-बारी से स्वागत किया। इस मौके पर भूपेश बघेल जिंदाबाद, अकबर भैया जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए गए। सैंकड़ों की भीड़ में अपने स्वागत से मंत्री काफी हर्षित नजर आए। इसके बाद खान का काफिला मंत्री अकबर के साथ गौरव पथ स्थित ऑडिटोरियम पहुंचा, जहां जिला सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष नवाज खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
मंत्री मो. अकबर के स्वागत के मौके पर हफ़ीज़ खान के साथ नगर निगम में चेयरमैन क्रमशः मधुकर बंजारी, विनय झा, राजा तिवारी, वरिष्ठ सभापति समद खान, उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली, पार्षद शरद पटेल, पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति, एल्डरमैन एजाजुर रहमान, प्रभात राजा गुप्ता, 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य सोनू साहू, शहर कांग्रेस के संयुक्त महासचिव मनीष गौतम, युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शुभम पांडे, नीरज कन्नौजे, अरशद खान, अशोक यादव, खिलेश बंजारे, असलम खान, कादिर अंसारी, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नागेश बंजारे, सतीश लाल, मुकेश मोजेश, मन्नू पंचतिलक, यासीन खान, हरीश यादव, अनीश शेख, विजय यादव, विक्की पटेल, संतोष यादव, गोपी सिन्हा, मनोहर मानिकपुरी, सुधांशु झा, बबलू देवांगन, करन कन्नौजे, रूप तिर्की, रुस्तम रामटेके, विश्राम साहू, वहीद खान, कली राम, जफर भाई, रजऊ यादव, राजा मसीह, देवेंद्र पीटर, नरेंद्र सुलाखे, महिला समूह से निर्मला यादव, संध्या राजपूत, पूर्णिमा, नगीना, सुशीला, मालती यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस व नागरिक उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.