*मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अटल जयंती के अवसर पर*
*विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति में होगा सीधा प्रसारण*
राजनांदगांव 23 दिसम्बर। अटल परिसर निर्माण योजनांतर्गत प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में अटल परिसर निर्माण प्रस्तावित है। निकायो में अटल परिसर निर्माण के लिये 25 दिसम्बर 2024 को अटल जयंती के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं माननीय उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव द्वारा वर्चुअल शिलान्यास किया जायेगा। अटल परिसर निर्माण के लिये नगर निगम द्वारा वर्धमान नगर जी.ई.रोड उद्यान के पास आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की गरिमामय उपस्थिति मेें सीधा प्रसारण होगा।
अटल परिसर शिलान्यास कार्यक्रम के संबंध में निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि अटल परिसर निर्माण योजनांतर्गत प्रदेश के समस्त नगरीय निकायो में अटल परिसर निर्माण किये जाने नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश प्राप्त हुये है। निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा भी अटल परिसर का निर्माण किया जाना है। अटल परिसर निर्माण के लिये शासन मापदण्ड अनुसार स्थल चयन कर जी.ई.रोड वर्धमान नगर मनराज होण्डा के पास निर्मित उद्यान में निर्माण किया जायेगा।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदेश के नगरीय निकायो में अटल परिसर निर्माण के लिये अटल जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 25 दिसम्बर 2024 को दोपहर 2ः00 बजे माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं माननीय उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव द्वारा वर्चुअल शिलान्यास किया जायेगा
। उन्होंने बताया कि नगर निगम राजनांदगांव द्वारा अटल परिसर निर्माण के लिये चयनित स्थल जी.ई.रोड मनराज होण्डा के पास उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह सहित सांसद श्री संतोष पाण्डे, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता व नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशसन मंत्री द्वारा वर्चुअल शिलन्यास समारोह का सीधा प्रसारण किया जावेगा।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने 25 दिसम्बर को जी.ई.रोड मनराज होण्डा के सामने उद्यान में दोपहर 2ः00 बजे आयोजित कार्यक्रम में पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं तथा अधिकारियोें व कर्मचारियों से उपस्थिति की अपील की है।
*समाज की एकजुटता और शिक्षाप्रद समाज बनाने की अपील ** राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज…
राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर स्वामित्व योजना अंतर्गत 64 हितग्राहियों को मिला भूमि का…
- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश मोहला 25 अप्रैल…
मोहला 25 अप्रैल 2025। भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण,…
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में रोपवे टूटने से भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक…
- विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनेकों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया मोहला 24 अप्रैल…
This website uses cookies.