राजनांदगांव 4 मार्च। स्थानीय नागरिकों की समस्या का समाधान करने के लिए महपौर हेमा देशमुख ने बख्तावर चाल तुलसीपुर वार्ड.१७ पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया और लोगों को शीघ्र राहत देने का भरोसा दिलाया। महापौर की इस उदारता से लोग काफी उत्साहित हैं।
बताते चलें कि इससे पहले बख्तावर चाल तुलसीपुर वार्ड.१७ के लोगों ने महापौर हेमा देशमुख को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपकर राहत की गुहार लगाई थी। आवेदन में बताया गया था कि वार्ड में जो बड़ा कुंआ है, उसके बाजू से सकरी गली के अंदर वे निवास करते हैं। गली काफी सकरी होने तथा कुंए के पास भी जगह कम होने के कारण वहां से साइकिल या अन्य दुपहिया वाहन का गुजरना काफी मुश्किल हो जाता है।
रोजमर्रा के सामाल लाने-ले-जाने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा नाली निर्माण तथा नाली का इलान सही नहीं होने के कारण जगह-जगह पानी जमा हो जाता है। गंदगी के कारण बीमारियां फैलने की पूरी संभावना बनी रहती है, जो चेंबर बनाए गए हैं उन्हें बेतरतीब ढंग से पत्थरों से ढका गया है। अमृत मिशन के अंतर्गत पाइप भी नहीं बिछाई गई है, जिसमें नल कनेक्शन लिया जा सके। इन समस्याओं से अवगत कराते हुए कुंए के पास गली का चौड़ीकरण, नाली की सफाई, व्यवस्थित चौबर निर्माण तथा ढलान को सही करने, छतों से पाईपों के द्वाराधी को अंदर कर भूमिगत करने, अमृत मिशन नल-जल योजना के तहत मुख्य पाइप लाइन बिछाने की मांग की गई थी।
निरीक्षण के दौरान चेयरमेन संतोष पिल्ले, गणेश पवार,एल्डरमेन अज्जाजुल रहमान,उत्तर ब्लॉक कांग्रेस के युवा नेता आशीष रामटेके, नगर निगम के अधिकारी श्री मेश्राम सहित वार्डवासी जयपाल अंबादे, मनीत कुमार साहू, राजू भीमकर, भारत भुषण, अभयराम साहू, किशोर कुमार, अशोक मानिकपुरी, लालाराम महोबिया, रिंकी, रेखा मानिकपुरी बरखा,प्रशांत भालाधरे,मुकेश साहू,तक्ष मेश्राम, कुंती गौतम,रीना पटेल,केशव पटेल,मुजीब अहमद सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.