राजनांदगांव 13 दिसम्बर। शहर विकास की कडी में निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, विकास कार्य कराने प्रतिदिन भूमिपूजन किया जा रहा है। इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा 3 वार्डो में विकास कार्य के तहत उद्यान, मंच, सामुदायिक भवन, सड़क व नाली निर्माण के लिये भूमि पूजन किया गया। जिसके तहत शासकीय मुद्राणालय वार्ड नं. 06 शांतिनगर गली नं. 3 व 4 में अधोसंरचना मद अंतर्गत लगभग 9.00 लाख रूपये की लागत से रोड व नाली निर्माण, डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड नं. 12 स्टेशन पारा में आम्बेडकर प्रतिमा के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत लगभग 5.00 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन व 3.00 लाख रूपये की लागत से मंच निर्माण एवं झुलेलाल वार्ड नं. 41 पारस फर्निचर के पीछे राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत लगभग 21.79 लाख रूपये की लागत से उद्यान निर्माण व इंदिरा नगर चौक के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत लगभग 7.00 लाख रूपये की लागत से रोड नाली निर्माण निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।
कार्यक्रम में वार्ड नं. 6 के पार्षद श्री अरविन्द्र वर्मा, जिला योजना समिति के सदस्य व वार्ड नं. 12 के पार्षद श्री सिद्धार्थ डोंगरे, महापौर पारिषद के प्रभारी सदस्य व वार्ड नं. 41 के पार्षद श्री राजेश गुप्ता चंप्पू, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नांगदेवं व श्री ऋषि शास्त्री, उत्तर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री आसिफ अली विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यर्क्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 6 के सर्वश्री झाामीन साहू, नोतेश्वरी साहू, सोनप्रभा देशमुख, सांता साहू, पुष्पा साहू, वार्ड नं. 12 के राहुल, नेमंचंद, शरदा,त्रिश्रीका मेश्राम, मोना नेमपाण्डे, सुधा श्यामकर, सुनीता रामटेके, संदीप रामटेके एवं वार्ड नं. 41 के संदीप साहू, प्रदीप ठाकुर, ईश्वर तिवारी, कंचन मंडावी,सुहद्रा साहू ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अलग अलग वार्ड मेे आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक भवन, मंच, उद्यान, नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी द्वारा पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों में विकास कार्य के लिये राशि उपलब्ध कराये थे, इसी कडी में राजनांदगांव शहर में भी मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सौदर्यीकरण के तहत उद्यान निर्माण, भवन, मुक्तिधाम उन्नयन कार्य के लिये राशि उपलब्ध कराये है, जिससे वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज 3 वार्ड में सामुदायिक भवन, मंच, उद्यान सहित रोड एवं नाली का निर्माण करने भूमिजून किया जा रहा है।
उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराये जायेगे। इस अवसर उप अभियंता श्री अनिमेष चंद्राकर व श्री अनुप पांडे सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को चन्द घंटे के भीतर भेजा गया सलाखों के…
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
This website uses cookies.