राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह, अति० पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं. चौकी अर्जुन कुमार कुरें के मार्ग दर्शन में थाना गैंदाटोला के अपराध क्रमांक 17/22 धारा 435, 436, 34 भादवि के आरोपियों (1) सोहनलाल साहू पिता बालाराम साहू उम्र 32 साल, (2) दीपक कुमार बंजारे पिता स्व0 गैंदलाल बंजारे उम्र 34 साल (3) सुभाष यादव पिता अमरसिंग यादव उम्र 22 साल, (4) हरिचंद साहू पिता प्यारेलाल साहू उम्र 26 साल, (5) गीतादास साहू पिता विष्णुलाल साहू उम्र 26 साल सभी निवासी ग्राम हैदलकोड़ो थाना गैंदाटोला, जिला राजनांदगांव का जो घटना दिनांक 24/01/2022 के रात्रि करीबन 12/30 बजे वाहन डी आई 207 क्रमांक सी जी 08 ए ई 7381 एवं घर को डीजल डालकर आग लगा देने की प्रार्थी गिरधर कुमार साहू पिता मानसिंग साहू उम्र 26 साल निवासी ग्राम हैदलकोड़ो थाना गैंदाटोला की लिखित आवेदन पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ कर साक्ष्य सबूत एकत्र कर आरोपियानों के विरूध्द पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर दिनांक 04/02/2022 को त्वारित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपियानो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के निराकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक अमृतलाल साहू के नेतृत्व में सउनि सत्तुलाल कंवर, सउनि विजय टेम्भुरकर, प्रधान आरक्षक 466 गजाधर भुआर्य, प्रधान आरक्षक 577 लेवन ठाकुर, आरक्षक 1611 हिरेन्द्र देशमुख, आरक्षक 1725, आरक्षक आशीष तम्बोली, आरक्षक 1545 श्रवण पैकरा का विशेष योगदान रहा।
आकर्षक झाकी,डीजे धुमाल छत्तीसगढ़ के पारंपरिक के गाजे बाजे ,हरियाणा सिरसा के अघोरी नित्य के…
राजनांदगांव।सेवा सहकारी समिति गठुला में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को सुनने किसान…
अभियान में शामिल हो आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि सभी सस्था एवं जनभागीदारी से ही…
राजनांदगांव 24 फरवरी। राज्य शासन के निर्देशानुसार महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 26 फरवरी दिन…
अभियान में शामिल हो आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि सभी सस्था एवं जनभागीदारी से ही…
श्रीमती ठाकुर को आजादी के बाद ग्राम मुरेर से पहली बार सरपंच एवं उसके पश्चात…
This website uses cookies.