मोबाईल वेन एवं विभिन्न शासकीय स्टाल के माध्यम से केन्द्र शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ लेने लोगों में उत्साह
राजनांदगांव 9 फरवरी। भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से निकली द्वितीय चरण की विकसित भारत संकल्प यात्रा आज प्रातः रेवाडीह मानस मैदान पहुची, जहॉ आयोजित शिविर में केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने लोगो में उत्साह का माहौल था। शिविर में राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल व श्री रमेश पटेल तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैक के पूर्व अध्यक्ष श्री सचिन बघेल अतिथि के रूप में उपस्थित हुये, उन्होंने फिता काट कर छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया एवं श्री अग्रवाल ने उपस्थितजनों को विकसित भारत के लिये संकल्प दिलायी।
शिविर में नेताप्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, सहित पार्षद श्री शिव वर्मा, पूर्व पार्षद सुश्री आभा तिवारी व श्री मुकेश ध्रुव, पूर्व नामांकित पार्षद श्री सावन वर्मा व श्री संजय लडवन विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों ने शिविर में विभागों द्वारा लगाये गये स्टालो का अवलोकन किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर बच्चों का अन्नप्राशन किया एवं स्वस्थ बालक व बालिका को पुरूस्कृत भी किया। साथ ही हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्व निधि योजनांतर्गत बैक द्वारा दिये गये ऋण का चेक, प्रधानमंत्री आवास के लिये प्रमाण पत्र तथा आयुष्यमान कार्ड का वितरण किया। कार्यक्रम के प्रारंभ मेें अतिथियों का निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता सहित कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
कार्यक्रम में श्री संतोष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने व उसका लाभ देने संकल्प यात्रा प्रारंभ की गयी, क्योकि शासकीय योजनाएं तो बहुत बनती है, लेकिन जिसकी जानकारी आप तक नहंी पहुचती। योजनाओं को जन जन तक पहुचाने व लाभ दिलाने मोदी जी ने संकल्प यात्रा निकाली है, ताकि आपको लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सोच है कि विकसित भारत बनायेगे, विकास का वादा निभायेगे, इस यज्ञ में आप की भी थोड़ा सा साथ चाहिये, तभी भारत को फिस से सोने की चिड़िया बनायेगे।
श्री सचिन बघेल ने कहा कि मोदी जी ने निचले स्तर के लोगों को उपर उठाने का कार्य किया है, संकल्प शिविर का मुख्य उद्देश्य केन्द्र की योजनाओं को जनता तक पहुचाना है। इसमें सफलता भी मिल रही है, और लोग उत्साह से शिविर मंे पहुचकर योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ लेने आवेदन कर रहे है।
उन्होंने शिवि र के सफल आयोजन के लिये निगम परिवार को धन्यवाद दिया। सुश्री आभा तिवारी ने कहा कि संकल्प शिविर में शक्ति वंदन अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ देना है। महिलाए भारी संख्या में लाभ लेने पहुच रही है और मोदी की गारंटी में माोहर लगा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक विकसित भारत का संकल्प पूरा नहीं होगा, तब तक यह अभियान चलता रहेगा।
शिविर में वार्डवासियों ने विभिन्न योजनाओं के लिये किया आवेदन
विभिन्न वार्डो के 15 सौ से अधिक लोग शिविर में एवं पोर्टर के माध्यम से उपस्थित हुये और योजनओं का लाभ लेने पंजीयन कराया। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लिये 42 लोगों ने पंजीयन कराया, आयुष्मान कार्ड के लिये 700 ने, आधार के लिये 20 ने, उज्जवला योजना के लिये 3 ने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये 2 ने, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिये 16 एवं महतारी वंदन योजना के लिये 61 लोगों ने पंजीयन कराया तथा सैकडों लोगों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर आवेदन लिये। शिविर में लगभग 300 लोगांे ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवा प्राप्त किया।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से 5 लाभार्थियों ने किया अनुभव साझा
केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के पहल के तहत अपने अनुभव साझा किये। जिनमें सरस्वति साहू ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत रोजगार के लिये ऋण प्राप्त किया, वही रागनी मोहंति एवं ललिता साहू ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का लाभ लेकर तथा हेमंत साहू व बंसी नेताम ने टी.बी. मुक्त भारत योजना का लाभ लेकर बीमारी से मुक्त हुया।
इसके लिये उन्होनंे प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में ऑनलाईन क्विज में भी 77 लोगांे ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगर निगम के अलावा स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, सहित विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दिये।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मोबाईल वेन का स्वागत किया गया, वेन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वाचन तथा चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की समान्य जानकारी दी गयी। शिविर में मनोहर यादव के छत्तीसगढ़ी कला जत्था ने समा बांधकर शासन की योजनाओं की गीत संगीत के माध्यम से जानकारी दी। शिविर का संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में हितग्राही, लाभार्थी,वार्डवासी, पत्रकार बंधु तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.