राजनांदगांव- बुराई पर अच्छाई की विजय व असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक विजयादशमी के अवसर पर राजनांदगांव के पुलिस लाईन में शास्त्र पूजन किया गया। शस्त्र पूजन में जिले के एसपी सहित आलाधिकारियों और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में मां दुर्गा की आराधना की गई।
वर्षों पुरानी परम्परा के अनुरूप आज विजय दशमी के अवसर पर राजनांदगांव शहर के पुलिस लाईन में शास्त्रों की पूजा की गई। यहां पुलिस ने अपने सभी प्रकार के हथियारों को रखकर बुराई को खात्में और लोगों की सुरक्षा की शक्ति देने की शक्ति की देवी मां दुर्ग से कामना की। इस दौरान प्रदेश की धरती पर नासूर बन रहे नक्सल रूपी रावण के वध का संकल्प लिया गया। वहीं कोरोना के खात्में की कामना भी की गई। देश-प्रदेश व लोगों की सुरक्षा के लिए उठाये जाने वाले शास्त्रों की पूजा के माध्यम से सुरक्षाबलों ने देश में शांति और भाईचारे की कामना की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण ने दशहरा पर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि कोरोना के दौर में सभी स्वस्थ्य रहे। वहीं एसपी ने इस अवसर पर जागरूकता का संदेश देते हुए लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।
नक्सल मोर्चें पर लगातार सफलता की ओर बढ़ रही पुलिस के लिए शस्त्रों के पूजा का काफी महत्व है। इन शस्त्रों के माध्यम से ही आज पुलिस नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब दे रही है। जिले के सभी थानों और पुलिस बेस कैंप में शस्त्र पूजा की गई। इस पूजा के माध्यम से देश में प्रदेश में अमन की कामना की गई है। शस्त्र पूजा के दौरान पुलिस अधीक्षक सहित सभी आलाधिकारियों ने बंदूक चलाकर पूजा की परम्परा का निर्वाहन किया। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेे।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.