राशि जमा नहीं करने पर ब्लैक लिस्टेड की होगी कार्यवाही
राजनांदगांव 28 अगस्त। निगम सीमाक्षेत्र में विज्ञापन बोर्ड एवं होर्डिग्स लगाने नगर निगम द्वारा विधिवत कार्यवाही की जाती है। जिसमें एडवरटाइजर्स शासकीय स्थलो में विज्ञापन हेतु निविदा के माध्यम से एवं निजी स्थलों पर विज्ञापन हेतु निगम में पंजीकृत एडवरटाइजर्स को छ0ग0 विज्ञापन पंजीयन एवं विनियमन उपविधि 2012 के तहत विज्ञापन की अनुमति दी जाती है एवं नियमानुसार स्थलों का आबंटन कर विज्ञापन शुल्क जमा कराया जाता है।
जिनका प्रतिवर्ष नवीनीकरण की राशि जमा कर नवीनीकरण किया जाता है। नवीनीकरण की राशि जमा नहीं करने पर नियमों के तहत नोटिस जारी किया जाता है। इसी कडी में निगम सीमाक्षेत्र के 08 एडवरटाइजर्स को नवीनीकरण की राशि जमा कराने नोटिस जारी किया गया है।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि एडवरटाइजर्स को नियमानुसार विज्ञापन हेतु स्थलों का आबंटन किया गया है। नियमोें के तहत ही इन्हेे राशि जमा कर नवीनीकरण कराया जाना है, किन्तु कुछ एडवरटाइजर्स के द्वारा नवीनीकरण की राशि निगम कोष में जमा नहंी कराई गयी है। इसके लिये उन्हेें निगम के लाईसेस विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस के उपरांत भी 08 एडवरटाइजर्स शीतला एडवरटाइजर्स राजनांदगांव, प्रतीक एडवरटाइजर्स राजनांदगांव, इन्द्रधनुष एडवरटाइजर्स राजनांदगांव, एन.बी. प्रिंटर्स राजनांदगांव, सिद्धी विनायक आर्ट एण्ड एडवरटाइजर्स राजनांदगांव, ए.एस.ए एडवरटाइजर्स रायपुर, विनायक एडवरटाइजर्स रायपुर, यूनी एडवरटाइजर्स रायपुर द्वारा नवीनीकरण की राशि जमा नहंी कराई गयी है।
जिसके लिये इन्हें तीन दिन के अंदर नवीनीकरण की राशि जमा कर नवीनीकरण कराने अंतिम नोटिस जारी किया गया है। नोटिस उपरांत राशि जमा नहीं कराने पर संबंधित एडवरटाइजर्स को छ0ग0 विज्ञापन पंजीयन एवं विनियमन उपविधि 2012 के तहत ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित की होगी। उन्होंने सभी एडवरटाइजर्स को नवीनीकरण की राशि जमा कराकर नवीनीकरण कराने की अपील की है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.