राजनांदगांव 03 मार्च 2023। कार्यालय उप संचालक कृषि राजनांदगांव का दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के हायर सेकण्डरी विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों एवं शिक्षक श्री विकास साहू एवं बी श्रीदेवी द्वारा भ्रमण किया गया। उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डे ने विद्यार्थियों को कृषि उन्नत तकनीक एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने भूमिगत जल संरक्षण एवं कम पानी से अधिक उत्पादन विषय के संबंध में विस्तार से समझाया। लघु धान्य फसल, कोदो, कुटकी,रागी, सावा, कंगनी के साथ गौठानों में तैयार हो रहे हर्बल गुलाल बेल, अंबाड़ी शर्बत, सीताफल से आईसक्रीम के गुणकारी लाभ के बारे विस्तृत जानकारी दी।
डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा श्री राजू कुमार ने गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट का फसलों में महत्व, गौठान के स्वसहायता समूहों द्वारा रोजगारन्मुखी क्रियाकलापों, कृषि विभाग की सहभागिता के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट के पाये जाने वाले पोषक तत्वों एवं जल धारण क्षमता के बारे में विस्तार से बताया।
विद्यार्थियों ने ड्रोन का कृषि में उपयोग विषय पर कृषि विभाग के योजनाओं की जानकारी तैयार प्रोजेक्ट की प्रति उप संचालक कृषि के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान स्कूल में कृषि विज्ञान एवं जल संरक्षण आदि विषयों के बारे में चर्चा की गई। आगामी समय में कृषि विभाग द्वारा स्कूलों में कृषि के उन्नत तकनीक एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी संबंधी गोष्ठी आयोजित करने की बात की गई।
हिन्दुओ के ऊपर हमले को लेकर हिन्दू समाज मे भारी आक्रोश,बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी…
राजनांदगांव 03 दिसम्बर 2024। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में रानी…
राजनंादगांव 3 दिसम्बर। नगर निगम के जनसम्पर्क एवं स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत कर्मचारी अधिवार्षिकी आयु…
आयुक्त ने ली तकनीकि अधिकारियों की बैठक राजनांदगांव 21 नवम्बर। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल…
वार्डो में शिविर लगाकर वसूली करने, क्यू आर कोड से वसूली व सतप्रतिशत दुकान प्रीमियम…
*छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर : विधानसभा अध्यक्ष* *- विधानसभा अध्यक्ष ग्राम…
This website uses cookies.