राजनांदगांव । महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कल अपने कक्ष में विद्युत मण्डल के अधिकारियों की बैठक लेकर बार बार लाईट बंद होने की शिकायत एवं अन्य समस्या के संबंध में चर्चा की ।
उन्होंने कहा कि आजकल दिन और रात मिलाकर तीन से चार बार बिजली बंद होती है। कोरोनाकाल के समय में होम आईसोलेट मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है। साथ ही शहर की जनता में भी बार बार लाईट बंद होने से आक्रोश हो रहा है तथा लो वोल्टेज की समस्या भी कई क्षेत्रों में बनी रहती है, इसका अतिशीघ्र निराकरण करे।
इसके अलावा रेल्वे क्रासिंग के उस पार के क्षेत्र में ओव्हर लोड होने के कारण बार बार लाईट बंद होना तथा लो ओल्टेज की समस्या बनी रहती है। इसके लिये सब स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया को जल्द प्रारंभ किया जाये ।
कार्यपालन अभियंता गोस्वामी ने कहा कि आंधी तुफान के कारण पेड गिरने से लाईट बंद होने की समस्या होती है। प्रति वर्ष मानसून के पूर्व शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मेन्टेनेन्स का कार्य किया जाता है। चुकि इस बार वर्षा समय के पूर्व ही प्रारंभ हो गयी है, जिसके कारण समस्या आ रही है।
शहर में क्षेत्रानुसार प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक मेन्टेनेन्स कार्य किया जायेगा, जिससे विद्युत अवरोध कम होगा। उन्होंने बताया कि सेवानृवित्त होने तथा वर्तमान में कोरोना के कारण कर्मचारियों की मृत्यु होने एवं होम कोरेनटाईन होने के कारण भी कर्मचारियों की समस्या रहती है, पर इसका निराकरण किया जा रहा है। ग्रीष्मकाल में ओव्हर लोड होने के कारण भी लाईट बंद होती है, जिसे मेन्टेनेंस के पश्चात ठीक किया जा सकेगा।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री विद्युतिकरण के संबंध में वार्ड पार्षदों से प्रस्ताव मंगवाकर भेजा गया है। इस संबंध में प्रगति की जानकारी ली गयी, उन्होंने कहा कि उक्त योजनांतर्गत वार्डो में विद्युत पोल लगाया जाता है, जिसकी जानकारी पार्षदों को नहीं दी जाती, इस संबंध में भी शिकायत प्राप्त होती है। बैठक में महापौर परिषद के प्रभारी, निगम के अधिकारी कर्मचारी व कांग्रेस नेता उपस्थित थे ।
- उत्कृष्ट विद्यार्थियों का किया गया सम्मानितराजनांदगांव 10 अप्रैल 2025। पीएमश्री सर्वेश्वर दास नगर पालिक…
कलेक्टर ने पोषण पखवाड़ा के संबंध में बैठक ली- नशे के शिकंजे से बच्चों को…
- जल संरक्षण एवं पौधरोपण के लिए किया गया प्रेरितराजनांदगांव 10 अप्रैल 2025। डोंगरगढ़ विकासखंड…
सुशासन तिहार से जनमानस की आंकाक्षाओं को मिली अभिव्यक्ति- सरकार से संवाद और समस्याओं के…
राजनांदगांव 10 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला पंचायत स्थायी समिति…
मोहला 10 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार गर्मी…
This website uses cookies.