2313.44 लाख रूपये का भूमिपूजन एवं 56.50 लाख रूपये के विकास कार्यो का करंेगे लोकार्पण
शहर की सडकों के दुरूस्तीकरण के लिये दिग्विजय कालेज के सामने विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में डामरीकरण का होगा शुभारंभ
राजनांदगांव 5 जनवरी। निगम सीमाक्षेत्र अंतर्गत 51 वार्डो में विकास की गंगा बहाने विधायनसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह कल 6 जनवरी 2025 को दोपहर 12ः30 बजे दिग्विजय कालेज के सामने नगर निगम द्वारा आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में 2370 लाख रूपये की सौगात देंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय अरूण साव, सांसद श्री संतोष पाण्डे, कलेक्टर एवं प्रशासक श्री संजय अग्रवाल तथा जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेगे।
भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी तथा उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री साव द्वारा शहर विकास के लिये करोडो रूपये की राशि स्वीकृति दी गयी। जिसके तहत शहर के 42 मार्गो के डामरीकरण के लिये अधोसंरचना मद अंतर्गत 1004.34 लाख रूपये, 68 कार्य में रोड नाली एवं अन्य कार्य के लिये अधोसंरचना एवं पर्यावरण निधि अंतर्गत 596.80 लाख रूपये,
16 एसएलआरएम सेन्टर के विकास एवं शहर में अन्य कार्य के लिये 15वें वित्त आयोग के ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन अंतर्गत 206.77 लाख रूपये तथा 73 शौचालयों का जीर्णोद्धार के लिये स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत 505.53 लाख रूपये इस प्रकार 2313.44 लाख रूपये प्रदान किये जिसका भूमिपूजन विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह द्वारा कल किया जायेगा।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इसी प्रकार 56.50 लाख रूपये शासन द्वारा विधायक,
सांसद निधि अंतर्गत प्रदत्त राशि से वार्ड नं. 2, 29,37,38,44 व 45 में सामुदायिक भवन व मंच का निर्माण किया गया, जिसका लोकार्पण भी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा। उन्होने कल दिनांक 6 जनवरी को दोपहर 12ः30 बजे दिग्विज कालेज के सामने आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं तथा अधिकारियोें व कर्मचारियों से उपस्थिति की अपील की है।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.