– विधानसभा अध्यक्ष ने समता मंच को 5 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा की
राजनांदगांव 11 मार्च 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान समता मंच द्वारा संचालित भगवान महावीर समता वृद्धाश्रम में श्रीमती मनोरमा गांधी द्वारा प्रदत समता एम्बुलेंस का शुभारंभ किया एवं समता मंच के संरक्षक श्री गौतम पारख द्वारा लिखित विचार वैभव पुरस्तक का विमोचन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान संस्था को 5 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि समता मंच मानव सेवा, चिकित्सा सेवा, वृद्धााश्रम, समता जल मंदिर, पुस्तकालय के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रही है। भगवान महावीर समता वृद्धाश्रम के माध्यम से वृद्धजनों की सेवा अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि श्रीमती मनोरमा गांधी ने संस्था को चिकित्सा जगत में आपातकालीन सेवा के लिए एम्बुलेंस प्रदान किया है, जिसके लिए उन्हें बहुत-बहुत साधुवाद है। आपातकालीन स्थितियों में यह एम्बुलेंस मरीजों के सहारे के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि श्री गौरम पारख द्वारा लिखित चौथी पुस्तक विचार वैभव कोई सामान्य पुस्तक या उपन्यास नहीं है। संतों, महर्षियों की वाणी के साथ जीवन व्यवहार, आचरण, सात्विक जीवन का उद्बोध यह पुरस्तक करती है। पुस्तक में श्रेष्ठ चिंतन, उदाहरणों सहित प्रस्तुत की गई है। इसके पूर्व में प्रकाशित विचार प्रवाह, विचार मंथन, विचार दर्पण पुस्तक निश्चित रूप से पठनीय एवं जीवन में आत्मसात करने योग्य सिद्ध हुई है। इस अवसर पर समता मंच के संरक्षक श्री गौतम पारख, श्रीमती मनोरमा गांधी,
श्रीमती सूरज बाई पारख, श्री राजेश गोलछा, समता मंच के अध्यक्ष श्री गौतम कांकरिया, श्री उमेद गिडिया, डॉ. नरेद्र गांधी, श्री महेश खंडेलवाल, श्री तिलोक बोहरा, श्री गौतम सुराना, श्री जीवन गिडिय़ा, श्री बालचंद पारख, श्री विनोद बोहरा, श्री सतीश सांखला, श्री सुधीर जैन, श्री प्रफुल कबाड़, श्री उत्तम गिडिय़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाज सेवक उपस्थित थे।
राजनांदगांव 21 मार्च 2025। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी राजनांदगांव…
राजनांदगांव 21 मार्च 2025। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय की अध्यक्षता में 27 मार्च 2025…
- 30 मार्च को नवनिर्मित आवासों में कराया जाएगा गृह प्रवेशराजनांदगांव 21 मार्च 2025। प्रमुख…
- आइए हम सभी मिलकर जल को सहेजें और जल संरक्षण के उपायों को अपनाएं-…
राजनांदगांव 21 मार्च 2025। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामों में टूल्लू पंप के इस्तेमाल…
राजनांदगांव जिला 30 जून तक जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित- जिले में 20 मार्च से 30…
This website uses cookies.