राजनांदगांव – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र-73 खैरागढ़ के उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन व्यय मानिटरिंग के संबंध में विडियो निगरानी टीम का गठन किया है। जिसके अंतर्गत दल क्रमांक 1 में विकासखंड श्रोत समन्वयक खैरागढ़ श्री भगत सिंह ठाकुर एवं आरक्षक खैरागढ़ श्री राजेश करसे की ड्यूटी खैरागढ़ क्षेत्रांतर्गत लगाई गई है।
दल क्रमांक 2 में विकासखंड श्रोत समन्वयक छुईखदान श्री सुजीत सिंह चौहान एवं आरक्षक छुईखदान श्री रवेन्द्र नेताम की ड्यूटी छुईखदान क्षेत्रांतर्गत तथा उप अभियंता लोक निर्माण विभाग उपखंड गंडई श्री रामकुमार बंधे एवं आरक्षक गण्डई श्री ईश्वरी मरकाम की ड्यूटी गण्डई क्षेत्रांतर्गत लगाई गई है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बालक खैरागढ़ केे श्री रोशनलाल वर्मा, एलबी डाईट खैरागढ़ श्री रोमेश जंघेल, सहायक ग्रेड-03 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कन्या खैरागढ़ श्री सौरभ श्रीवास्तव को रिजर्व में रखा गया है। सभी दल के साथ एक विडियो ग्राफर नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र-73 खैरागढ़ के उप निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी के व्यय से संबंधित सभी वाहनों, घटनाओं, पोस्टरों, कट-आउट, राजनैतिक सभा, रैली की सूटिंग का कार्य विडियो निगरानी टीम द्वारा किया जाएगा। जिससे व्यय का अनुमान लगाया जा सकेगा। संबंधित अधिकारी व्यय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक एवं शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रक कक्ष से प्राप्त सूचना एवं निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक विडियो निगरानी टीम निर्वाचन के दौरान प्रत्येक दिन अनुलग्नक साथ में दिए गए प्रोफार्मा में एक संकेत पत्र (क्यू शीट) रिकार्ड की गई सीडी के साथ विडियो अवलोकन टीम को भेजना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी निर्वाचन व्यय मानिटरिंग में दिए गए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्वाचन व्यय मानिटरिंग से संबंधित प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.