राजनांदगांव – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र-73 खैरागढ़ के उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन व्यय मानिटरिंग के लिए उडऩदस्ता टीम का गठन किया है। जिसके अंतर्गत दल क्रमांक 1 में उप वनक्षेत्रपाल वन परिक्षेत्र साल्हेवारा श्री डीएस जंघेल एवं सहायक उप निरीक्षक थाना साल्हेवारा श्री चेतन नेताम की ड्यूटी साल्हेवारा, गण्डई नांदिया, दनिया क्षेत्र में लगाई गई है। दल क्रमांक 2 में उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा खैरागढ़ श्री मनीष चंदेहे एवं सहायक उप निरीक्षक थाना खैरागढ़ श्री पवन साय लकड़ा की ड्यूटी अतिरिया, जालबांधा, ठेलकाडीह, बढ़ईटोला, पांडादाह क्षेत्र में लगाई गई है।
दल क्रमांक 3 में उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा छुईखदान श्री चेतन साहू एवं सहायक उप निरीक्षक थाना छुईखदान श्री ज्ञानसिंह कुरेटी की ड्यूटी उदयपुर, बुंदेली, अतरियारोड, विक्रमपुर, गातापार, अमलीडीहकला, डोकराभांठा एवं मण्डला क्षेत्र में लगाई गई है। उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खैरागढ़ श्री दिनेश धु्रव, वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी खैरागढ़ श्री रविन्द्र मेहरा एवं परिक्षेत्र सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी साल्हेवारा श्री योगेश कुमार त्रिपाठी को रिजर्व में रखा गया है। सभी दल के साथ एक विडियो ग्राफर नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र-73 खैरागढ़ के उप निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उडऩदस्ता दल निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार-खर्चा, रिश्वत की मदों का नगद या वस्तुरूप में वितरण, अवैध शस्त्रों, गोलाबारूद, शराब या असमाजिक तत्वों आदि पर निगरानी रखेगी। जांच की समस्त प्रक्रिया की विडियोग्राफी की जायेगी। थाना प्रभारी अपने दल में आवश्कतानुसार सुरक्षा बल के साथ रहेंगे। संबंधित अधिकारी, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर एवं अनुविक्षण नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना एवं निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
समस्त अधिकारी निर्वाचन व्यय मानिटरिंग में दिये गये आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। समस्त अधिकारी निर्वाचन व्यय मानिटरिंग से संबंधित प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रत्येक उडऩदस्ता दल निर्वाचन के दौरान प्रतिदिन दिए गए डेली रिपोर्ट, पुलिस प्रेक्षक, पुलिस अधीक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर एवं निर्वाचन व्यय अनुविक्षण सेल के प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ जिला कोषालाय अधिकारी श्री अभिषेक शर्मा एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.