????????????????????????????????????
राजनांदगांव 21 मार्च 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ के उप निर्वाचन के संबंध में प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को दिए गए कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है। निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण आवश्यक है। निर्वाचन में जिनकी ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें सूचना दें और उनका प्रशिक्षण कार्य पूरा करें। उन्होंने मतदान के संबंध में सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महिला मतदाताओं के लिए संगवारी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इसके लिए महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षण दी जाए। मतदाताओं को जागरूक करने आदर्श मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे।
कलेक्टर सिन्हा ने मतदान केन्द्रों की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में लेखन कार्य पूर्ण कर ली जाए। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, उडऩदस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, व्यय निगरानी समिति सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 6 हजार 252 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 5 हजार 229 है। जो 12 अप्रैल 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन व्यय पर नजर रखने के लिए 9 स्थैतिक निगरानी दल कार्यरत है।
इसी प्रकार निर्वाचन संबंधी शिकायतों की जांच एवं निर्वाचन व्यय पर नजर रखने के लए 9 उडऩदस्ता दल 24 घंटे कार्यरत है। दलों को पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान कर निर्वाचन क्षेत्र में तैनात किया गया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
एलएमजी के बदले मिलेंगे 5 लाख और एके-47 पर 4 लाख रुपये बड़े हथियार डंप…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ बाल विवाह पर रोक लगाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग बेमेतरा…
मुख्यमंत्री श्री साय छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड एवं छत्तीसगढ़ राज्य कृषक…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में आयोजित विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में…
‘पंचतीर्थ’ और संविधान दिवस से नई पीढ़ी बाबा साहब से ले रही है प्रेरणा: मुख्यमंत्री…
This website uses cookies.