भाजपा में घमासान कहीं खुलकर तो कहीं दबे जुबान से विरोध
राजनांदगांव। कांग्रेस में विधानसभा चुनाव की टिकिट के दावेदारों की फौज ने शीर्ष नेतृत्व को भी चौका दिया है। अमूमन सभी विस में 50 से ज्यादा दावेदार सामने आए हैं। ऐसे में चयन समिति को पैनल तैयार करने में माथापच्ची करनी पड़ेगी। स्वाभाविक है कि ज्यादा दावेदारी के चलते गुटबाजी बढ़ेगी ।
सबेरा संकेत ने ज्यादा दावेदारी की पड़ताल की तो पता चला कि प्रदेश में सत्ता सरकार के साथ ही सर्वे रिपोर्ट में कांग्रेस की मजबूती एवं भूपेश बघेल के प्रति भरोसे से प्रमुख कारण माना जा रहा | उधर टिकट बंटते ही भाजपा घमासान शुरू हो चुका है । सत्तारूढ़ कांग्रेस में टिकिट के लिए धमासान शुरू हो चुका है। हफ्ते भर तक ब्लॉकों के माध्यम से दावेदारों से फार्म लिया गया।
कई दावेदारों ने तो शक्ति प्रदर्शन भी किया। आखिरी तक दावेदारों की इतनी बड़ी फौज तैयार होगी, किसी को कल्पना नहीं थी। नांदगांव विस हाइप्रोफाइल सीट है। यहां के विधायक तीन बार के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह हैं। हालांकि इस बार उन्हें यहां से टिकिट मिलेगी या नहीं, यह सस्पेंस बना हुआ है। इस सीट से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा की दावेदारी उभरी है।
जहां तककांग्रेस की बात की जाएं तो शुरूआत में तीन-चार दावेदार ही सामने आए थे लेकिन 23 अगस्त की स्थिति में रिकार्ड 55 आवेदन पहुंच चुके हैं। इनमें कांग्रेस के सभी दिग्गजों ने दावेदारी पेश कर दी है इसी प्रकार डोंगरगांव, डोंगरगढ़ एवं खुज्जी क्षेत्र में भी दावेदारों की फौज दिख रही है। दावेदारी फार्म में संपूर्ण बायोडाटा है। प्राप्तफार्म को प्रदेश कांग्रेस के सुपुर्द किया जाएगा।
प्रत्येक विस के लिए चयन समिति पैनल तैयार करेगी। पैनल में 5-5 नाम रखे जाएंगे। जहां 50 से 70 नाम है वहां के लिए पैनल तैयार करना आसान नहीं है। दक्षिण ब्लॉक के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने बताया कि कल प्राप्त दावेदारी फार्म पर मंशन होगा। मंथन के बाद पैनल में 5 नाम बंद लिफाफे में डालेंगे। पांच नाम के साथ पूरी सूची जिला कांग्रेस के साथ ही प्रदेश कांग्रेस को भेजी जाएगी। पैनल तैयार करने एवं सूची भेजने के लिए 26 अगस्त तक समय है। कुछ ब्लॉकों में पैनल तैयार हो चुका है। पैनल में मौजूदा विधायकों के नाम तो है। इनके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसियों को भी मौका दिया जा रहा है।
विधानसभावार ये हैं मजबूत दावेदार
नांदगांव विस हेतु महापौर हेमा देशमुख, युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया व पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी प्रमुख दावेदार है। डोंगरगढ़ सीट पर मौजूदा विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी, डॉ. थानेश्वर पटिला व क्रांति बंजारे है ।
खुज्जी सीट पर विधायक छन्नी साहू, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, रितेश जैन, चुम्मन साहू, राजकुमारी सिन्हा, अनिल मानिकपुरी, तरूण सिन्हा व विपिन यादव व सीमा यादव है। मानपुर-मोहला सीट पर वर्तमान विधायक तेज कंवर नेताम, जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र मसीहा व जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह है।
डोंगरगांव विस से विधायक दलेश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई, गुलाब वर्मा, डॉ. नीरेन्द्र साहू व जयश्री साहू है। खैरागढ़ सीट से वर्तमान विधायक यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, मोतीलाल जंघेल एवं ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल आदि प्रमुख है।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.