राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने आज अपने समर्थकों के साथ विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव से अपनी दावेदारी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कांग्रेस कार्यालय पहुंचे मुदलियार के साथ रैली की शक्ल में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के समर्थक बड़ी तादाद में मौजूद थे।
कांग्रेस संगठन ने 17 से 22 अगस्त तक विधानसभा के लिए दावेदारों का आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरु की है। इस प्रक्रिया के तहत संगठन युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार ने भी आज दोपहर 2 बजे फॉर्म जमा किया है। शहर उत्तर मंडल अध्यक्ष आसिफ अली ने उनका आवेदन लिया। वे वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों के साथ ही कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे।
आवेदन प्रस्तुत करने के बाद युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार ने कहा कि इस बार कांग्रेस 75 का आंकड़ा पार करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने लोगों का भरोसा हासिल किया है। इसी भरोसे के दम पर कांग्रेस दोबारा सत्ता में वापसी करेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अवसर दिया है। कांग्रेस अकेली ऐसी राष्ट्रीय पाटी है जिसमें सभी को समान अधिकार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी चुने सभी मिलकर उसकी विजयश्री सुनिश्चित करेंगे। भूपेश सरकार का भरोसा और हमारी मेहनत के बूते 15 साल के अंतराल के बाद कांग्रेस राजनांदगांव में जीत हासिल करके रहेगी।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.