राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने आज अपने समर्थकों के साथ विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव से अपनी दावेदारी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कांग्रेस कार्यालय पहुंचे मुदलियार के साथ रैली की शक्ल में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के समर्थक बड़ी तादाद में मौजूद थे।
कांग्रेस संगठन ने 17 से 22 अगस्त तक विधानसभा के लिए दावेदारों का आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरु की है। इस प्रक्रिया के तहत संगठन युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार ने भी आज दोपहर 2 बजे फॉर्म जमा किया है। शहर उत्तर मंडल अध्यक्ष आसिफ अली ने उनका आवेदन लिया। वे वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों के साथ ही कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे।
आवेदन प्रस्तुत करने के बाद युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार ने कहा कि इस बार कांग्रेस 75 का आंकड़ा पार करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने लोगों का भरोसा हासिल किया है। इसी भरोसे के दम पर कांग्रेस दोबारा सत्ता में वापसी करेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अवसर दिया है। कांग्रेस अकेली ऐसी राष्ट्रीय पाटी है जिसमें सभी को समान अधिकार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी चुने सभी मिलकर उसकी विजयश्री सुनिश्चित करेंगे। भूपेश सरकार का भरोसा और हमारी मेहनत के बूते 15 साल के अंतराल के बाद कांग्रेस राजनांदगांव में जीत हासिल करके रहेगी।
राजनांदगांव चिखली शीतला मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत एवं नवरात्रि के प्रथम दिन…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिलासपुर जिले के मोहभट्ट से वीडियो…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। आयुष विभाग द्वारा सामुदायिक भवन राजीवनगर में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। चैत्र प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर जनपद पंचायत छुरिया…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के समाज कार्य विभाग से श्री छोटे लाल…
देश की जनता को जागरूक और सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम है ‘मन की बात’…
This website uses cookies.