राजनांदगांव।जिला पंचायत राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 के सर्वांगीण विकास हेतु जिला पंचायत सदस्य पद हेतु सहज, सरल, निर्भीक, मिलनसार व अनुभवी कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी नीलम टिकेश साहू का चुनाव प्रचार दौरा तेज गति से चल रहा है उनका चुनाव चिन्ह उगता सूरज छाप है।
कांग्रेस प्रत्याशी नीलम टिकेश साहू ने 19 फरवरी को ग्राम आरी, बगदई, मोहड़, कोहका, बम्हनी, खम्हेरा, तिलईरवार, सांगिन कछार, वि. नवागांव, आसरा, कोकपुर आदि ग्रामो में नुक्कड़ नाटक कर सघन जनसंपर्क किया।
आसरा मे आयोजित सभा में डोगरगांव विधायक दलेश्वर साहू शामिल होकर कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी नीलम टिकेश साहू के समर्थन में धुआंधार प्रचार किया और कांग्रेस प्रत्याशी को जितने मतदाताओं से अपील किया।आगामी 23 फरवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में समर्थन मांगते हुए वोट करने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी नीलम टिकेश साहू लगातार अपने क्षेत्र में समर्थकों के साथ अपना प्रचार प्रसार कर रही हैं वहा क्षेत्र के मतदाताओं ने कहा कि नीलम टिकेश साहू मिलनसार, सहज, कर्मठ जुझारू प्रत्याशी है और सुख-दुख के साथी को क्षेत्र के मतदाता महिला, बुजुर्ग, युवा साथियों का सहयोग व समर्थन लगातार मिल रहा है।
कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी नीलम टिकेश साहू को लगातार मतदाताओ का भरपूर स्नेह प्यार और समर्थन आशीर्वाद मिला है क्षेत्र के युवा मतदाता जो पहली बार अपना वोट डालने वाले हैं वह अपने क्षेत्र के विकास को लेकर एक अच्छे प्रत्याशी को जीताकर लाने वाले हैं। नीलम टिकेश साहू ने क्षेत्र के मतदाताओं से कहा कि 23फरवरी को सुबह अपने मतदान केंद्रों में जाकर उगता सूरज छाप पर वोट देकर अपना आशीर्वाद दे और मुझे क्षेत्र में काम करने का मौका दें।
ग्राम आसरा में 20 नए कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता प्राप्त किया*
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है. राजनांदगांव जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती नीलम टिकेश साहू का धुआंधार जनसंपर्क और तेज गति से नुक्कड़ सभा के माध्यम से चल रहा है.
इसी बीच ग्राम आसरा में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू की उपस्थिति में 20 नए कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया गया वेद प्रकाश सेन,जयंत सहारे, उभेलाल कंवर, राजेंद्र कंवर, सुरेश साहू,लीलाराम निषाद, पंचराम निषाद, राम जान खान, विजय निषाद,सीताराम निषाद, लालाराम कंवर, गिरधारी कंवर राजकवर, चेतन साहू, हेमलाल कंवर,राम सिंह साहू,गोपेश्वर कंवर,महेश कंवर, टीकू राम साहू दुलारू साहू शामिल है।
राजनांदगांव/ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पं. शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी द्वारा…
महापौर ने की जल विभाग की समीक्षा, राजनांदगांव 1 अपै्रल। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने…
राजनांदगांव 1 अपै्रल। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज सुबह मोहारा जल सयंत्रगृह का…
जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य कराएं : कलेक्टर- ग्राम सिंघोला में आयोजित होगा…
- राजनांदगांव जिले के चार पीएमश्री स्कूलों का किया शुभारंभराजनांदगांव 01 अप्रैल 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र…
- जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देशराजनांदगांव 01 अप्रैल…
This website uses cookies.