राजनांदगांव 04 अगस्त 2021। अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव विनय कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में सचिव देवाशीष ठाकुर ने आज जिला मुख्यालय में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर, बालिका गृह एवं बालिका संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान सखी वन स्टॉप सेंटर में पीडि़त महिलाओं को दिये जाने वाली कानूनी सहायता, सलाह की जानकारी ली गई। वहां संधारित किये जाने वाले रिकार्ड व साफ-सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। उपस्थित स्टॉफ को सखी वन स्टॉप सेंटर, राज्य की योजना हमर अंगना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे पीडि़त महिलाओं की सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से मदद किया जा सके।
नालसा की हेल्प लाईन नंबर 15100 की जानकारी प्रदान की गयी एवं विधिक सहायता से संबंधित सलाह एवं नि:शुल्क पैरवी करने के लिए अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी दी गई।
बच्चों के शैक्षणिक एवं मानसिक विकास तथा उनके पुनर्वास हेतु किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अंतर्गत प्रावधानित मापदण्डों केअनुसार व्यवस्था आदि के संबंध में बालिका गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 27 बालिकाएं, बालिका गृह में निवासरत मिली सभी बालिकाएं स्वस्थ हैं, गृह में ही नियमित अध्ययन कराया जा रहा है। सभी बालिकाओं से व्यक्तिगत रूप से समस्याओं की जानकारी ली गई।
बालिका गृह में स्वच्छता एवं भोजन व्यवस्था के साथ मनोरंजन एवं खेल-कूद की सभी व्यवस्था सही पाया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र-राज्य शासन की गाइड लाईन तथा प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार बालिका संप्रेक्षण गृह का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गृह में निवासरत बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.