राजनांदगांव / छुईखदान महिला शादी के लिए अपने प्रेमी पर दबाव बनाती थी ।जिससे परेशान होकर प्रेमी ने महिला की हत्या कर शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया था । पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए इस मामले में जांच पड़ताल कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जून को करीब 9:00 बजे पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि बाघ नंबर 1 पुल के नाले में बोरी में कोई चीज भरा हुआ है। जहां से बदबू आ रही है ।
इस सूचना पर छुईखदान पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच किया तो महिला का शव पाए जाने के संबंध में आसपास पता करने पर ग्राम लालपुर थाना खैरागढ़ के परिजन द्वारा मृतिका के शव को पहचान के कपड़े टी-शर्ट, लोवर हाथ में लिखे टैटु घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिली चप्पल से पहचान कर अपनी लड़की रेशमा पति विक्की जोशी 25 वर्ष लालपुर थाना खैरागढ़ के रूप में की गई ।
पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया । शव का पीएम सीएचसी छुईखदान में कराया गया । शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त करने पर मृतिका के गर्दन पर मौजूद गला घुटने के निशान मौत का तरीका दम घुटने से हत्या होना पाए जाने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 भांदवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । पुलिस ने आरोपी के पास से पीड़ित का मोबाइल जप्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
मारकर नाले में फेंका लाश
15 जून को आरोपी अपने घर से बोरा को थैले में लेकर निकला और खैरागढ़ में रेशमा को मिलने बोला । जब रेशमा खैरागढ़ में मिली तब वे दोनों बाइक से मुहडबरी से विक्रमपुर मार्ग निर्माणाधीन पुल के पास के रोड से करीब 75 से 100 मीटर की दूरी के अंदर गए । रेशमा पुनः पत्नी बनाकर रखने दबाव डालने लगी । दोनों पक्षों के बीच आंखिर तक बात नहीं बन पाई । अंत में युवक ने युवती की हत्या कर दी । व लाख को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया । आरोपी ने परेशान होकर हत्या करना स्वीकार किया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने साल 2025-26 के लिए शराब की नई दरें…
झाड़ीखैरी क्षेत्र के 900 से अधिक किसानों ने जैविक खेती कर पूरे जिले को दी…
टोल-फ्री नंबर द्वारा किया जा रहा शिकायतों का निराकरणराजनांदगांव 29 मार्च 2025। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी…
राजनांदगांव 29 मार्च। नागरिकों के मनोरंजन के लिये नगर निगम द्वारा रानी सागर के पास…
आज महापौर श्री यादव पठानपारा, सारथी पारा व शिकारी पारा पहॅुचजनता से रूबरू हो पानी…
गंज मण्डी में व्यपारियों से खाद्य अपशिष्ट को कांजी हाउस में भेजने की चर्चा राजनांदगांव…
This website uses cookies.