जिला जनसम्पर्क कार्यालय, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) समाचार
योजनाओं के माध्यम से आदिवासियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा- श्री दलेश्वर साहू
शासन द्वारा आदिवासियों की संस्कृति एवं लोककला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे विशेष प्रयास
हितग्राहियों को किया गया विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति
राजनांदगांव 09 अगस्त 2023। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक डोंगरगांव श्री दलेश्वर साहू के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान शासन द्वारा आदिवासियों के हित में अनेक निर्णय लिए गए है और शासन की विभिन्न कल्णकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से आदिवासियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा अनेक नियम-अधिनियम बनाकर आदिवासियों को लाभान्वित किया गया है। एक ओर आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा प्रदाय किया गया है। वही दूसरी ओर इन्हें शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अंत्याव्यवसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
अपने उद्बोधन में श्री दलेश्वर साहू ने कहा कि राज्य शासन द्वारा आदिवासियों की संस्कृति एवं लोककला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राज्य शासन द्वारा विशेष प्रयास किए गए है।
विशेष प्रयासों की कड़ी में विश्व आदिवासी महोत्सव का आयोजन प्रदेश की राजधानी में किया जाता है, जहां राज्य के आदिवासी भाई अपने समृद्ध कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन करते है, वही दूसरी ओर अन्य प्रदेशों से आए आदिवासी कलाकारों से उनकी संस्कृति, लोककला और अन्य तथ्यों से अवगत होने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य अंत्याव्यवसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण एवं एतिहासिक है। आज ही के दिन अगस्त क्रांति दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ में आदिवासियों के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक सुधार को ध्यान में रखकर इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया और वर्तमान में राज्य शासन द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान शासन द्वारा आदिमजाति वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और इससे बड़ी संख्या में आदिवासी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे है।
उन्होंने कहा कि लोहंडीगुड़ा में शासन द्वारा किसानों की जमीन वापस की गई। वही शासन द्वारा वर्तमान में 4 हजार रूपए मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी की जा रही है। पहले जहां शासन द्वारा 7 प्रकार के लघु वनोपज समर्थन मूल्य पर क्रय किए जाते थे, वही वर्तमान में 65 प्रकार के वनोपजों की खरीदी शासन द्वारा की जा रही है। इससे आदिवासी भाईयों को आर्थिक मजबूती मिली है और उनके जीवन में व्यापक बदलाव आया है। महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि आज राज्य शासन द्वारा आदिवासी समुदाय वनोपज की खरीदी की जा रही है। उनके द्वारा उत्पादित रागी, कोदो, कुटकी को विशेष महत्व देकर उनकी खेती को प्राथमिकता दी गई है। वही उन्हें वनाधिकार पट्टा देकर सशक्त बनाया गया है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा आदिवासी समाज के लिए विकास की अनेक योजनाओं का वृहद स्तर पर संचालन एवं क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य योजनाओं का विशेष रूप से आदिवासी समाज लाभ उठाने के लिए आगे आएं। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में वन, कृषि, पशुधन, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, शिक्षा एवं जिला पंचायत द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाएगा।
इस दौरान शालेय छात्राओं द्वारा आदिवासी लोक परंपरा एवं संस्कृति पर आधारित लोक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कांति भण्डारी, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक, माया शर्मा, श्री किशन खण्डेलवाल, सतबती वर्मा, श्री घनश्याम नायक, श्री परमानंद ठाकुर, श्री तिलक ऐमला, श्री हेमसिंग निर्मलकर, अन्य जनप्रतिनिधि, वनमंडलाधिकारी श्रीमती सलमा फारूकी सहित अधिकारी-कर्मचारी, आदिवासी समाज के पदाधिकारी व सदस्य, नागरिकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में हितग्राहियों को सामग्री वितरण-
विश्व आदिवासी दिवस क अवसर पर राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके तहत वन विभाग द्वारा 103 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र, कृषि विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को बैटरी आपरेटेड स्पेयर एवं 10 हितग्राहियों को सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप स्थापना हेतु पंजीयन पत्र, पशुधन विकास विभाग द्वारा 19 हितग्राहियों को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा 19 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र,
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत स्वसहायता समूह को ऋण प्रदाय के तहत ग्राम मानिकपुर के जय माँ सरस्वती स्वसहायता समूह को 1 लाख रूपए का ऋण, उद्यानिकी विभाग द्वारा 1 हितग्राहियों को पैक हाऊस निर्माण पर 2 लाख रूपए का अनुदान एवं 5 हितग्राहियों को फलदार पौधों, वन विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक, लघु वनोपज एवं प्रसंस्करण के संबंध में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल आदर्श ग्राम झाड़ीखेड़ी के 10 प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसके अलावा आवासीय विद्यालय व छात्रावासों के कक्षा 10वीं-12वीं के छात्रों द्वारा परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल छात्र तथा खेल के क्षेत्र में विशेष उपपब्धियों के लिए छात्रों को सम्मानित किया गया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.