राजनांदगांव 23 जनवरी। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर जिला फोटोग्राफिक सोसायटी राजनांदगांव एवं नगर निगम राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में 18 अगस्त को महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति मेें चतुर्थ स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया है।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जिला फोटोग्राफिक सोसायटी के सहयोग से विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर चतुर्थ स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
जिसमें प्रथम वर्ग में 12वीं तक के शालेय विद्यार्थी, द्वितीय वर्ग में खुली प्रतियोगिता के तहत 12वी से उपर के विद्यार्थी, तृतीय वर्ग में प्रेस फोटोग्राफरों एवं चतुर्थ वर्ग में जिला स्तरीय स्वतंत्र फोटोग्राफर ने भाग लिया, चारो वर्ग में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसका परिणाम घोषित किया जा रहा है।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम के संबंध में निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम वर्ग मेें 12वीं तक के प्रतिभागियों में प्रथम रॉबिन राठोर, द्वितीय माही रामटेकेे व तृतीय मोखला के हिमांशु साहू रहे एवं सांत्वना के रूप में मनकी के अनमोल साव व तानीश देवांगन रहे। द्वितीय वर्ग में खुली प्रतियोगिता के तहत 12वीं से उपर के विद्यार्थी में प्रथम भरदा खुद के ओकार यादव, द्वितीय मोहला के भावेश रामटेके व तृतीय पंचराम साहू रहे, सांत्वना के रूप में रेहान शरीफ व विशाल सिन्हा रहे। इसी प्रकार तृतीय वर्ग प्रेस फोटोग्राफर प्रतियोगिता में प्रथम सुभम उपाध्याय, द्वितीय दिनदयाल साहू, तृतीय मिहिर घोसाल को मिला, सांत्वना के रूप में अखिलेश श्रीवास्तव व शिवप्रसाद साहू को मिला। साथ ही चतुर्थ वर्ग जिला स्तरीय स्वतंत्र फोटोग्राफर में प्रथम मनोहर निषाद, द्वितीय भूपेन्द्र व तृतीय नरेन्द्र झा रहे तथा संांत्वना में कमल सिन्हा व संदीप सोनी को मिला।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि फोटोग्राफिक सोसायटी के छायाकार एवं नगर के कलाकार श्री राजेश स्वर्णकार ने प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग देने के साथ साथ निर्णायक की भूमिका निभाई और उनके सहयोगी के रूप में छायाकार श्री गिरीश शर्मा एवं श्री मनोज देवांगन ने योगदान दिये तथा इन्होंने ने ही प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के फोटो का विश्लेषण कर परिणाम जारी किये हैै। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को कार्यक्रम के माध्यम से पुरूस्कृत किया जायेगा।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.