महापौर व आयुक्त ने किया शुभारंभ
राजनांदगांव 19 अगस्त। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर जिला फोटोग्राफिक सोसायटी राजनांदगांव एवं नगर निगम राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में आज 19 अगस्त 2021 को चौपाटी एवं रानीसागर परिसर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक त्रिस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी, प्रतियांेगिता का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने किया।
तीन वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें प्रथम वर्ग में 12वीं तक के शालेय विद्यार्थी, द्वितीय वर्ग में खुली प्रतियोगिता के तहत 12वी से उपर के विद्यार्थी एवं स्वतंत्र फोटोग्राफर तथा तृतीय वर्ग में प्रेस फोटोग्राफरों को भाग लेना था। जिसमें 69 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार विशेष रूप से उपस्थित थे।
महपौर श्रीमती हेमा देशमुख ने विश्व फोटोग्राफी दिवस की बधाई देते हुये कहा कि जिला फोटोग्राफीक सोसायटी के सहयोग से नगर में पहली बार त्रिस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें नरेश वॉच एण्ड डिजीटल जोन तथा निकान कम्पनी का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसके लिये मैं आप लोगो का हृदय से आभर व्यक्त करती हूॅ और सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देती हूॅ। उन्होंने कहा कि द्वापर युग में कल्पना करके फोटो बनाते थे और आज डिजीटल एवं इलेक्ट्रानिक युग आ गया है। जिसमें बहुत अच्छी फोटोग्राफी होती है।
आप सब मेहनत करके प्रतियोगिता में खरे उतरे और प्रतियोगिता को सफल बनाये। अगामी वर्ष से इस प्रतियोगिता को वृहद रूप से आयोजित किया जायेगा।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामना देते हुये कहा कि पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में आप सब भाग ले करे है, यह हर्ष का विषय है। प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों की प्रतिभा को निखारना है। कैमरे की नजर से दुनिया को देखना है और यह आप पर निर्भर करता हैै कि आप इसे कैसे दर्शाते है। जिला फोटोग्राफी सोसायटी सहित मार्ग दर्शक श्री राजेश स्वर्णकार एवं नरेश वॉच एवं एण्ड डिजीटल जोन का विशेष आभार।
फोटोग्राफिक सोसायटी के छायाकार एवं नगर के कलाकार श्री राजेश स्वर्णकार ने त्रिस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि 180 वर्ष पूर्व फोटोग्राफी की शुरूवात हुई थी, 19 अगस्त 1839 में फ्रांसिसी सरकार ने प्रकाश और छाया के माध्यम से फोटोग्राफी को मान्यता दी और 2009 में आस्टेªलिया मेें विश्व फोटोग्राफी दिवस का शुभारंभ हुआ, जो अब हर शहर में मानाया जाता है। उन्होंने प्रतियोगिता के नियम के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि वर्ग अ के प्रतिभागी बगीचे का सुंदर भाग, व्यक्तित्व चित्र एवं फ्रेमिंग में रूचिजन्य क्षेत्र विषय पर, वर्ग ब में क्लोजअप या मैक्रो फोटोग्राफी, परछाई का सौदर्य एवं निचली सतह की फोटोग्राफी विषय पर एवं स वर्ग में हरियर राजनांदगांव, हमर मयारू राजनांदगांव एवं वास्तु में आर्च सौदर्य विषय पर फोटोग्राफी करना है।
इस अवसर पर निगम के निगम के कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, उप अभियंता श्री हरिशंकर वर्मा, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे, जिला फोटोग्राफी सोसायटी के गिरीश शर्मा, मनोज देवांगन, नरेश वॉच एवं डिजीटल जोन के अनिल भाई, निकान कम्पनी की श्रीमती प्रियंका साहू सहित निगम कर्मचारी व प्रतिभागी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.