*- राज्यपाल श्री रमेन डेका ने समता वृद्धाश्रम को एक लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा*
*- राज्यपाल ने राजनांदगांव स्थित समता वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से की मुलाकात*
राजनांदगांव 10 जनवरी 2025। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज जिले के प्रवास के दौरान राजनांदगांव स्थित श्री भगवान महावीर समता वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धजनों को फल प्रदान कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृद्धजनों के कल्याण के लिए वृद्धा पेंशन योजना संचालित है। वृद्धा पेंशन योजना से सभी वृद्धजनों को लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। राज्यपाल ने समता मंच वृद्धाश्रम को एक लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की।
राज्यपाल ने कहा कि समता मंच द्वारा यह बहुत बड़ा कार्य किया जा रहा है। वृद्धाश्रम में वृद्धजन पारिवारिक एवं अन्य समस्याओं के कारण ही आते हैं और यह समस्या केवल एक क्षेत्र विशेष की नहीं बल्कि पूरे देश की है। उन्होंने यह भी कहा कि वृद्धजन अपने आप को अकेला मत सोचें, यहां अच्छे से रहें और आज के बारे में सोचें, अतीत में क्या हुआ है, उसके बारे में सोचकर दुखी न रहें।
इस अवसर पर संरक्षक समता वृद्धाश्रम के संरक्षक श्री गौतम पारख ने बताया कि वर्ष 1995 में इस संस्था की स्थापना की गई। वर्ष 2005 से एक एकड़ में बने भवन में वृद्धाश्रम संचालित किया जा रहा है। तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा इस वृद्धाश्रम के भवन का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया, तब से इस भवन में वृद्धाश्रम संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह संस्था जनसहयोग से चल रही है। जनसहयोग से लगभग एक करोड़ रूपए की सहायता राशि मिल चुकी है। इसके साथ-साथ शासन-प्रशासन का हमेशा सहयोग मिलता रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल की संयुक्त सचिव श्रीमती हीना अनिमेष नेताम, आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह,
आयुक्त नगर पालिक निगम श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा, उप संचालक श्री बीएल ठाकुर, समता मंच के अध्यक्ष श्री गौतम कांकरिया, सचिव श्री उम्मेद गिडिय़ा, श्री राजेश गोलछा, श्री सुधीर जैन, डॉ. मिश्रा, प्रबंधक श्री अरविंद तिवारी सहित समता मंच के अन्य पदाधिकारी एवं वृद्धाश्रम के वृद्धजन उपस्थित थे।
राजनांदगांव 10 जनवरी 2025। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजनांदगांव जिले के प्रवास के…
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट सुंदरा राजनांदगांव परिसर में…
*राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ग्राम सुंदरा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित…
*दंत चिकित्सा पेशेवर के रूप में अपने ज्ञान एवं कौशल से अनगिनत व्यक्ति के स्वास्थ्य…
*दिव्यांगों में मौजूद क्षमता को बढ़ाने और शिक्षित-प्रशिक्षित करने के लिए समाज के विशेष योगदान…
विष्णु की पाती-आवासीय स्वाभिमान की ओर एक नई पहलअब तक 4 हजार लाभार्थी के घर…
This website uses cookies.