राजनांदगांव, 11 अप्रैल। कोरोना के भयानक रूप अख्तियार करते हुए इंसानी जीवन को मौत के मुंह में धकेल दिया है। राजनांदगांव जिले में प्रदेश के दूसरे जिलों की तरह कोरोना से मौतों का सिलसिला बढ़ रहा है। दिन-ब-दिन कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना की चपेट में आने से न सिर्फ कोरोना वारियर्स बल्कि गैर कोरोना वारियर्स की भी कोरेाना से मौतें हो रही है।
राजनांदगांव शहर के युवा फ्लैक्स कारोबारी वैभव खोब्रागढ़े की मौत से यह भी पता चल रहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना उम्रदराज लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद युवाओं पर भी कहर बरपा रहा है। वैभव खोब्रागढ़े कई मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि उनकी मौत वेंटिलेटर की कमी से हुई है। पिछले एक से 10 अप्रैल के बीच कोरोना के पहले संक्रमण से 47 लोगों की जान चली गई है। हर दिन औसतन 5 से 6 लोगों की अप्रैल की पहले और दूसरे सप्ताह में मौत हुई है। बताया जा रहा है कि सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर की भारी किल्लत है। लिहाजा आक्सीजन लेवल गिरने से परेशान मरीजों को वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव में वेंटिलेटर के लिए साधन और संसाधन की कमी से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ रही है। वहीं अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को दाखिला भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में संक्रमित मरीजों को घर में क्वारेंटाईन करने की प्रशासन के सामने मजबूरी भी है।
बताया जा रहा है कि हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। चिकित्सकों पर मरीजों की देखभाल करने का मानसिक दबाव भी है। जिले के ज्यादातर अस्पतालों में मेडिकल और तकनीकी कर्मियों की कमी से तय समय पर जांच नहीं हो पा रहा है। वहीं संक्रमित मरीजों में प्रशासन को लेकर नाराजगी बढ़ रही है। जांच कराने के दौरान मेडिकल स्टॉफ को लोगों के दुव्र्यवहार का भी सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि फिलहाल स्थिति में सुधार आने की संभावना नहीं है। हर दिन मरीजों की संख्या 8 से 9 सौ तक पहुंच गई है। वहीं मौत की बढ़ती संख्या से दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 01 से 10 अप्रैल के बीच जिलेभर में 7651 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें शहरी क्षेत्र से 2678 और ग्रामीण क्षेत्र से 4973 लोग शामिल हैं। वहीं इन 10 दिनों में 47 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी है। जिलेभर में लगातार कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर प्रशासन ने 19 अप्रैल सुबह तक जिलेभर को कंटेनमेंट घोषित करते लॉकडाउन कर दिया है। वहीं इस लॉकडाउन से पूर्व शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में लोगों की भीड़ खरीददारी करने उमड़ती दिखाई दी।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.