राजनांदगांव – उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद् द्वारा शासकीय कमलादेवी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव को डिस्टिक्ट ग्रीन चैम्पियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। महाविद्यालय को ग्रीन अवार्ड विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये एम.जी.एन.सी.आर.ई के चेयरमैन डॉ.डब्लू जी प्रसन्न कुमार ने प्रदान किया है ।शासकीय कमला देवी राठी महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती डा. सुमन बघेल ने बताया कि महाविद्यालय व्दारा वेस्ट मैनजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, ग्रीनरी मैनेजमेंट तथा एनर्जी मैनेजमेंट के सतत प्रयास के लिए लगातार किये जा रहे हैं, आज इन प्रयासों के जरिये ही ग्रीन चैम्पियन अवार्ड महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है जो कि गर्व की बात है।
बायोडावर्सिटी मैनेजमेट कमेटी के नोडल अधिकारी एवं कमला कालेज के प्रोफेसर डा. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने बताया कि बीते अप्रेल माह में देश के 42 हजार महाविद्यालयों के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय ने भी भागीदारी निभाई और भारत सरकार ने छग में एक मात्र शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय को पुरुस्कार के लिए चुना है।महाविद्यालय व्दारा लगातार स्वच्छता, पर्यावरण, शौच मुक्त ग्राम, स्वच्छ पेय जल सहित पानी बचाओ अभियान चलाकर लोगो को जागरुक किया गया है। वहीं कोरोना वैक्सीनेशन के लिए महाविद्यालय ने जागरुकता अभियान चलाया हुआ है।
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में राजनांदगांव के शासकीय कमला देवी राठी महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है, वहीं आयुर्वेद को बढ़ावा देने जड़ी-बूटी युक्त विभिन्न प्रजाति के 108 पौधे भी लगाए हैं। कॉलेज परिसर को हरा-भरा रखने के लिए कमला देवी राठी महाविद्यालय सतत प्रयासरत है, यही वजह है कि बेहतर हरियाली बिखेरने और अच्छे प्रबंधन के चलते महाविद्यालय को इस ग्रीन चैंपियन अवार्ड को प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.