डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा
राजनांदगांव – कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए कन्टेनमेंट जोन का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। वहां एक्टीव सर्विलेंस टीम के माध्यम से लगातार मानिटरिंग होनी चाहिए। इन क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रोटोकाल नियमों का पालन होना चाहिए। जिले में वैवाहिक, अंत्येष्ठी जैसे कार्यक्रम हो रहे है।
उन कार्यक्रमों में निर्धारित संख्या में लोग उपस्थित हो तथा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। इन कार्यक्रमों के लिए जारी आदेश का पालन नहीं करने वाले तथा अधिक संख्या में लोग उपस्थित होने पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में जाने वाले कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव मरीज को दवाई किट के साथ डॉक्टर का मोबाईल नंबर भी उपलब्ध कराएं। जिससे परेशानी होने पर डॉक्टर से तत्काल सलाह लिया जा सकें।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हाथ को बार-बार सेनेटाईज करते रहे। जिले में कोविड सेम्पलिंग की संख्या बढ़ाएं। उन्होंने कोविड हास्पिटल में उपलब्ध खाली बेड की संख्या, ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता, रेमडिसिविर इंजेक्शन तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रेणु प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, ईडीएम सौरभ मिश्रा, शासकीय मेडिकल कालेज के डॉ. पोषण एवं अरविंद चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव/ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पं. शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी द्वारा…
महापौर ने की जल विभाग की समीक्षा, राजनांदगांव 1 अपै्रल। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने…
राजनांदगांव 1 अपै्रल। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज सुबह मोहारा जल सयंत्रगृह का…
जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य कराएं : कलेक्टर- ग्राम सिंघोला में आयोजित होगा…
- राजनांदगांव जिले के चार पीएमश्री स्कूलों का किया शुभारंभराजनांदगांव 01 अप्रैल 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र…
- जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देशराजनांदगांव 01 अप्रैल…
This website uses cookies.