राजनांदगांव : व्यक्तिगत स्तर पर ऐसी अशिष्टता संस्कारधानी के संस्कार में तो नहीं – हेमा देशमुख…


निगम आयुक्त के साथ दुर्व्यवहार पर महापौर ने की टिप्पणी

Advertisements

राजनंादगांव 21जून। भाजपा पार्षद एवं उनके पदाधिकारियों द्वारा आज प्रधानमंत्री आवास के प्रकरण के आड़ में नगर निगम आयुक्त के विरूद्ध अशिष्ट शब्दों क प्रयोग करना किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है । इस सम्बंध में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि भाजपा के पार्षद व पदाधिकारियों द्वारा आज प्रधानमंत्री आवास के प्रकरण के संबंध में निगम परिसर मंे आकर निगम आयुक्त के विरूद्ध अशिष्ट भाषा का उपयोग कर नारे बाजी की गयी, जो कि हर दघ्ष्टिकोण से निंदनीय है।

क्योकि विरोध करने की एक संसदीय प्रक्रिया निर्धारित है जिसका विपक्ष में रहते तक कांग्रेस ने हमेशा पालन किया है। अमर्यादित शब्दावली का प्रयोग विपक्ष के कुत्सित मानसिकता का परिचायक है क्यूँकि नगर का विकड देखकर विपक्ष बौखलाया हुआ है और इस बात को वे हजम नहीं कर पा रहे हैं । पन्द्रह वर्ष सत्ता में रहने के बाद एकाएक इस तरह विपक्ष की भूमिका में आना इनसे बरदाश्त नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि निगम के संबंधित कार्य के लिये पार्षदों के अलावा भाजपा पदाधिकारियों का निगम आकर इस प्रकार से कार्य करना नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान है, क्योंकि इस कार्य के लिये नेता प्रतिपक्ष अपने पार्षदों के साथ आकर आयुक्त से चर्चा कर सकते हैं जो कि निगम की सामान्य कार्यशैली है। इस प्रकार से पार्टी पदाधिकारियों के साथ आकर आंदोलन करना उनकी कमजोरी और छोटी मानसिकता का परिचय देता है।


महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि विपक्ष मंे आते ही सिर्फ विरोध करना इनकी फितरत बन गयी है। ये बिना मुद्दे के भी सिर्फ विरोध के लिए ही विरोध करते हैं। इस कोरोना काल जैसी विषम परिस्थिति में भी बिना मास्क लगाये अनियंत्रित भीड़ के रूप में शासकीय परिसर में आकर इस प्रकार से अभद्र शब्दों का प्रयोग और अनर्गल बयानबाजी करना समझ से परे है।

जिनके ऊपर लोगों मास्क लगाने, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने का पाठ पढाने की ज़िम्मेदारी है वे अपनी ज़िम्मेदारी न समझ खुद बिना मास्क लगाये भीड में आकर अनर्गल बयान बाजी कर अपना दोहरा चेहरा दिखा रहे हैं । ऐसी अशिष्टता संस्कारधानी राजनांदगांव के संस्कार नहीं हो सकती है उन्होंने कहा कि कोरोना की इस भीषण परिस्थिति में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने प्रदेश में विकास के लिये करोडो रूपये की राशि दिये, राजनांदगांव नगर निगम में भी उनके द्वारा एक माह में १० करोड रूपये की राशि दी गयी। जिसे विपक्षी पचा नहीं पा रहे हैं और इस प्रकार की हरकत कर रहे हैं।


महापौर श्रीमती देशमुख ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति केन्द्र शासन द्वारा दी गयी है और इसके लिये पी.डी.एम.सी. की नियुक्ति भी केन्द्र द्वारा की गयी है। हितग्राहियों के मकान बनाने के आधार पर उनको राशि दी जाती है, चुकि कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण हितग्राहियों द्वारा समय पर मकान नहीं बनाया गया, जिसके कारण भुगतान नहीं हो पाया।

हितग्राहियो के प्रगति रिपोर्ट देने पर भुगतान की जाती है। इसके अलावा कोरोना काल का हवाला देकर केन्द्र शासन द्वारा भी राशि उपलब्ध नहीं कराई गयी। इन सब बातो को जानते हुये भी विपक्ष का इस प्रकार का कृत्य उनकी कुंठित मांसिकता का परिचय है। इनके इस प्रकार के कृत्य का जितनी भी निंदा की जाये कम है।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव: होली मनाने पैतृक घर गए परिवार, चोरों ने 4 लाख के गहने समेत नगदी को किया पार…

राजनांदगांव। होली का पर्व मनाने अपने पैतृक घर गये यादव परिवार में चोरी की घटना…

6 hours ago

राजनांदगांव: होली की रात पिता पुत्र के बीच खूनी वारदात…

राजनांदगांव। मोहला-मानपुर जिला मुख्यालय में होली की रात पिता-पुत्र में खूनी वारदात हो गयी। पिता…

6 hours ago

खैरागढ़: दिनभर खेली होली,शाम को विवाद फिर पत्नी की हत्या…

खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा इलाके में होली की रात नशे में धुत्त पति-पत्नी के बीच…

6 hours ago

राजनांदगांव: पैतृक जमीन को बेचे जाने पर खुद की राशि कम लेने की बात पर पति ने की हत्या…

राजनांदगांव। अपने भाइयों द्वारा पैतृक जमीन को बेचे जाने पर खुद के हिस्से की राशि…

7 hours ago

राजनांदगांव: राधा कृष्ण के साथ होली खेलने उमड़ा जनसैलाब…

संस्कारधानी सहित अंचल में उमंग-उत्साह व आस्था का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया। होलिका…

7 hours ago

राजनांदगांव : होली पर्व पर चाकू लेकर लोगो को भयभीत करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…

होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…

2 days ago

This website uses cookies.