राजनांदगांव। 19 से 21 मार्च 2025 तक पं.शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुंसधान केन्द्र, सुरगी, राजनांदगांव में व्यक्तित्व विकास एवं करिअर संभावना पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डॉ. विनम्रता जैन अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय के सफल मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ. शिवाजी लिमजे ने बताया कि इस कार्यशाला में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कृषि के क्षेत्र में संभावनायें और अवसर“ पर जानकारी प्रदान कीl
कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पीएससी, यूपीएससी, जेआरएफ नेट, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, इत्यादि के बारे में जानकारी दी गईl कार्यालय कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को समय प्रबंधन व्यक्तित्व विकास इत्यादि विषयों पर चर्चा भी की गई l वेटरनरी कॉलेज अंजोरा के सहायक प्राध्यापक डॉ. रामचंद्र रामटेके ने पशुपालन व्यवसाय की बारिकियों को समझाया| कृषि में स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लाभदायी तरीकों को श्री स्वदेश अग्रवाल दादाजी कृषि केंद्र राजनांदगांव ने बताया|
व्यक्तित्व विकास का करिअर में महत्त्व पर विस्तृत जानकारी डॉ. आर. एन. गांगुली प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय ने दी| उक्त कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशेष अतिथि श्री एन. एल. पांडे उप संचालक कृषि राजनांदगांव ने प्रतिभागियों को कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ कृषि की बारिकियों को साझा किया एवं बताया की कृषि स्नातकों के लिए रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं इस कार्यशाला में उद्यानिकी महाविद्यालय, राजनांदगांव, की डॉं. जयालक्ष्मी गांगुली प्राध्यापक के साथ ही डॉ. नितिन तुर्र, डॉ. मनोज चंद्राकर, डॉ. अभय बीसेन, डॉ. ललित रामटेके, डॉ. डिकेश्वर ने कृषि के भविष्य में उपयोगिता हेतु जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉं.शिवाजी लिमजे सह प्राध्यापक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित हुए।
राजनांदगांव। छुरिया - नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल आज ने छुरिया के वार्ड नं. 13 …
- कलेक्टर ने हितग्राही के हाथों कराया मुर्गी पालन केंद्र उद्घाटन,बिहान दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने…
महापौर यादव एवं आयुक्त विश्वकर्मा ने दी बधाई राजनांदगांव 24 मार्च। नगर निगम के नव…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
दुकानदारो को डस्टबिन रखने दिये समझाईस राजनांदगांव 24 मार्च। स्वास्थ्य सेवाओ में गुणात्मक सुधार लाने…
राजनांदगांव। एन आई ई पी आई डी सिकंदराबाद के द्वारा संचालित दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास…
This website uses cookies.