राजनांदगांव-शासन द्वारा 8 जुलाई से 21 जुलाई 2020 तक गहन डायरिया पखवाडा मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुये थे। शासन निर्देशानुसार नगर में गहन डायरिया पखवाडा मनाये जाने कलेक्टर श्री टी.के.वर्मा द्वारा भी निर्देशित किया गया था। निर्देश के अनुक्रम में आज 8 जुलाई को शंकरपुर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य क्रेन्द्र में गहन डायरिया पखवाडा का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा किया गया।
गहन डायरिया पखवाडा के उद्देश्य के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा बाल्यावस्था में दस्त प्रबंधन कैसे किया जाना है को केन्द्रित कर किया जाना है। साथ ही मितानिन के गृह भ्रमण का निरीक्षण महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता करेगी एंव गंभीर डायरिया के प्रकरण मिलने पर नजदीकी स्वास्थ केन्द्र मेें रिफर का ईलाज किया जायेगा।
पखवाडा के संबंध में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिये गहन डायरिया पखवाडा मनाया जा रहा है। पखवाडे के अंतर्गत 6 माह से 5 वर्ष के बच्चांे के लिये मितानीन द्वारा घर-घर जाकर ओ.ओर.एस. घोल बनाने की विधि, दस्त के दौरान ओ.आर.एस. एवं जिंक का उपयोग व फायदे के बारे में माताओें को जानकारी दे जायेगी तथा जन जागरूकता लाया जायेगा।
साथ ही घरों के आस पास साफ सफाई, हाथ धोने की विधि, खुले में शौच नहीं करने की सलाह माता बहनों को दी जायेगी। इसके अलावा 0 से 6 माह के बच्चों को दस्त के दौरान मॉ के दुध पिलाने की सलाह दी जायेगी। इस अवसर पर महापौर द्वारा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चांे को ओ.आर.एस. का घोल पिलाया गया व जिंक टेबलेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, पार्षद श्री शिव वर्मा व श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, पूर्व पार्षद श्री रूपेश दुबे, नोडल अधिकारी डॉ बी.एल. कुमरे, कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री अनामिका विश्वास, जिला डाटा मैनेजर अखिलेश सिंह तथा एन.सी.डी. कन्सलटेंट विकास राठौर उपस्थित थे।
एलएमजी के बदले मिलेंगे 5 लाख और एके-47 पर 4 लाख रुपये बड़े हथियार डंप…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ बाल विवाह पर रोक लगाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग बेमेतरा…
मुख्यमंत्री श्री साय छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड एवं छत्तीसगढ़ राज्य कृषक…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में आयोजित विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में…
‘पंचतीर्थ’ और संविधान दिवस से नई पीढ़ी बाबा साहब से ले रही है प्रेरणा: मुख्यमंत्री…
This website uses cookies.