शराब कोचियों के विरूद्ध चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही
⁕ 03 शराब कोचियों के विरूद्ध की गयी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
⁕ शराब कोचियों से कुल 33.48 लीटर गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कीमती 22320/- रू0 एवं एक नग मो0सा0 कीमती 90000/- रू0 जुमला कीमती 112320/- रू0 को किया गया जप्त।
राजनांदगांव – दिनांक 09.04.2023 को श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा ( भा0पु0से0) के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटेल मार्ग दर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चिखली श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा चौकी चिखली पुलिस की अलग अलग टीम गठित कर चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी,
जिसके तहत 01 शराब कोचियां के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी लखनदास साहू पिता रूपदास साहू उम्र 24 साल निवासी ग्राम पदुमतरा थाना ठेलकाडीह से 140 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 25.200 बल्क लीटर कीमती 16800/- रू0 एवं घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 क्र0 सीजी 08 एवी 1891 कीमती 90,000/- को जप्त किया गया, तथा 02 शराब कोचियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी
चंद्रेश्खर निषाद पित जगेसर निषाद उम्र 25 साल निवासी शंकरपुर पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 से 21 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब 3780/- एमएल कीमती 2520/- रू0 तथा आरोपी 02. करन मारवाडे पिता स्व0 अरूण मारवाडे उम्र 31 साल निवासी गौरीनगर वार्ड न0 13 शीतला मंदिर के पास पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव से 25 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब 4500/- एमएल कीमती 3000/- रू0 कुल जुमला मात्रा 33.48 लीटर, जुमला कीमती 22320/- रू0 को जप्त कर आब. एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, प्र0आर0 671 चुन्नीलाल साहू, प्र0आर0 727 सुनील कुमार वर्मा, आर0 1439 गिरजाशंकर देवांगन, आर0 939 कमल साहू, आर0 1224 राजकुमार बंजारा का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।
आरोपीगण का नाम – 1. लखनदास साहू पिता रूपदास साहू उम्र 24 साल निवासी ग्राम पदुमतरा थाना ठेलकाडीह
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.