राजनांदगांव – शराब तस्करी के फरार आरोपी को थाना लालबाग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। तस्कर के कब्जे से पुनः 04 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है। घटना दिनांक से आरोपी फरार था, ठीकाने बदल-बदल कर पुलिस से भाग रहा था, जिसे दीगर जिला रायपुर से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 02/02/22 को जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने एंव प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना लालबाग पुलिस द्वारा मूखबीर लगाया गया था। मूखबीर द्वारा ग्राम सुकुलदैहान की ओर से सूमो वाहन में अवैध शराब परिवहन होने की सूचना पर, हालात से जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय को अवगत कराते हुये, प्राप्त दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत के नेतृत्व में थाना लालबाग पुलिस द्वारा ग्राम सुकुलदैहान में आने-जाने वाले वाहनो पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही थी।
कुछ देर बाद डोंगरगढ़ की ओर से एक सूमो वाहन आते दिखा गठित टीम द्वारा वाहन रोकते ही आरोपी चंदन चौधरी पिता यशवंत चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी राजीव नगर बसंतपुर, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव कूदकर भाग गया था जिसका घटना दिनांक से लगातार पता तलाश किया जा रहा था। सूत्रों से जानकारी मिला कि आरोपी चंदन चौधरी रायपुर में लुक-छिप कर रह रहा है कि सूचना पर टीम रवाना कर दो दिन तक थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में रैकी में बैठे रहे जिसे दिनांक 03/03/22 के रात्रि लगभग 08ः00 बजे गुढ़ियारी के गलीकुचे क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना वापस आकर मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी चंदन चौधरी के कब्जे से पुनः 04 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया।
पूर्व में प्रकरण के अन्य दो आरोपियों (1) अविनाश साकरे पिता हेमराज साकरे उम्र 29 वर्ष निवासी आमगांव, थाना आमगांव जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) (2) कुंदन चौधरी पिता यशवंत चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी राजीव नगर बसंतपुर, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को घटना दिनांक को ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से ज्युडिशियल रिमाण्ड हासिल कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया था जिनके कब्जे से पूर्व में 20 पेटी गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश निर्मित कीमती 1,15,000 रूपये तथा वाहन सूमो क्र0 डभ्.28.ट.2323 कीमती 4,00,000 रूपये जुमला कीमती 5,15,000 रूपये को विधिवत समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध अप.क्र. 68/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया था।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत, उप निरी संजय नाग, आर0 1272 सूर्यकांत सोनकर, आर0 979 भोला राम यादव की सराहनीय भूमिका रही।
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.