राजनांदगांव, 14 जुलाई 2021- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार,पेट्रोल व डिजल के दामों में लगातार वृद्धि के विरोध में साइकल रैली में अगुवाई करने छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री माननीय गिरीश देवांगन व शहर जिला कांग्रेस के प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया पहुंचे और उनका स्वागत इमाम चौक में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान की उपस्थिति में उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली के द्वारा किया गया।
तत्पश्चात साइकल रैली में सम्मिलित होने केबिनेट मंत्री गिरीश देवांगन व शहर जिला प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया के साथ सैकड़ों की संख्या में साइकिल लेकर इमाम चौक से साइकिल चलाते हुये जयस्तंभ चौक में शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अरुण सिसोदिया व शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के मार्गदर्शन में प्रदेश कांग्रेस द्वारा निर्देशित साईकिल रैली में सम्मिलित हए ।
इस दौरान प्रदेश युवां कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन निखिल द्विवेदी, नगर निगम के चेयरमैन मधुकर बंजारे, सतीस मसीह विनय झा, एल्डरमैन एजाजुल रहमान, सैय्यद अफजल अली, केशव पटेल, अमित जंघेल, हितेश गोन्नाडे, रीना पटेल, हनीफ खान, राहुल खोब्रागडे, छोटू साहू, शेख अनीश, कृष्णा मेश्राम, दीपक सिन्हा, जितेंद्र कौशिक, देवेन्द्र देवांगन, श्रेष्ठ मेश्राम, देवेश वैष्णव, चंदन साहू, डॉ.चंचल देवांगन, सफी गौरी, रवि साहू, गोलू विश्वकर्मा, प्रदीप ठाकुर, शाकिर खान, टीपू अली, मयंक साहू, विपिन मडामे, प्रेयन्श मेश्राम, राहुल चौहान, रफीक खान, गोपी रजक, मोहित कोचरे, आर्यन सोनवानी, अभिमन्यु मिश्रा, दिनु, शुभम नागदेवे, दिनेश मानेकर, शुभम यादव, राजेश यादव, रफीक मनिहार, अमन खान, मनोज सोनी, मनोज साहू, लाला सिन्हा, ज्ञानेश्वर रामटेके, अरमान खान, स्वामीजी, राजू यादव, मोहनीश गेडाम, स्वर्णराज रामटेके, अंसार खान, गौरव यादव, राजू खान, सन्नी यादव, ऋषि रजक, अभिषेक यादव, सहित उत्तर ब्लाक के पदाधिकारी व युवा साथी उपस्थित थे ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.