राजनांदगांव। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती राजनांदगांव कांग्रेस भवन में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान संगोष्ठी सभा व सेमिनार का आयोजन भी किया गया जिसमें स्वर्गीय राजीव गांधी के योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। राजनांदगांव स्थित कांग्रेस भवन में सुबह 10:30 बजे संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया।स्वर्गीय गांधी के योगदान पर चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटीला ने की और कहा की राजीव गांधी ने देश के लिए जो काम किया है उसे बुलाया नहीं जा सकता चाहे वह दूर संचार सूचना क्रांति शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया वह उल्लेखनीय है यहां तक 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का हक दिलाया है युवाओं का ज्यादा से ज्यादा योगदान हो वही पंचायती राज के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम योगदान रहा।
महापौर हेमा देशमुख ने संगोष्ठी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सज्जनता और सरलता से भारत ही नहीं अपितु पूरा विश्व प्रभावित था पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने विज्ञान संचार और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में क्रांति लाकर वैश्विक पटल पर भारत को महत्वपूर्ण स्थान दिलाया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि भारत के नवनिर्माण में राजीव गांधी के अमूल्य योगदान को नहीं बुलाया जा सकता।
स्वर्गीय राजीव के दूरदर्शिता पूर्ण सोच के साथ त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था संचार क्रांति एवं युवाओं को मतदान का अधिकार जैसे निर्णय से उन्होंने 21 वीं सदी के भारत की नीव रखी कंप्यूटर क्रांति लाने में अपनी अहम भूमिका निभाई स्वर्गीय राजीव गांधी की दूरगामी सोच का नतीजा है।
इस दौरान कांग्रेस भवन में उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने सद्भावना की शपथ ली और राजीव गांधी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.