राजनांदगांव छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर दैनिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विश्व में अब तक कुल 7823289 संक्रमित हैं और अभी तक कुल 431541 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है भारत में वर्तमान में कोरोनावायरस से संक्रमण 35 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं जिसमें कुल 343091 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 9900 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोनावायरस के कुल 110062 संभावित व्यक्तियो की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है अभी तक 1784 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई है जिनमें अब तक कुल 933 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए हैं तथा 842 मरीज सक्रिय हैं ।
आज शाम मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव शहर आशीर्वाद कॉलोनी से एक युवक कोर्णाक क्रमिक एवं ग्रामीण क्षेत्र से एक की पहचान हुई है कुल दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि आज शाम को हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज 102 मरीज डिस्चार्ज हुए. जिसमें कोरबा से 32,रायपुर से 10,बलरामपुर से 11,रायगढ़ से 12,जांजगीर चांपा से 8,जशपुर से 7 ,बलोदा बाजार से 6 ,राजनांदगांव से 7, कवर्धा से दो ,बेमेतरा,बिलासपुर वह गरियाबंद से 1-1-1 मरीज स्वस्थ हुए है।
कुल 32 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है (जिला बलौदाबाजार से 12, कोरबा से 05, दुर्ग से 05, राजनांदगांव व नारायणपुर से 02-02, रायपुर, कवर्धा,कोरिया, बिलासपुर, महासमुंद व बालोद से 01-01)। आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
विगत रात्रि दिनांक 15.06.2020 को कुल 47 (जिला बलौदाबाजार से 19, रायपुर से 10,गरियाबंद से 05, बलरामपुर व राजनांदगांव से 04-04, दुर्ग वे 02, जांजगीर-चांपा, महासमुंद व सूरजपुर से 01-01) धनात्मक मरीजों की पहचान की गई थी।छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 1785 संक्रमित मिले है,जिसमें 934 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।9 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 842 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
एक्टिव 842 मरीजों में
दुर्ग से 38
महासमुंद से 18
राजनांदगांव से 33
बालोद से 7
बेमेतरा से 17
धमतरी से 2
कवर्धा से 47
रायपुर से 93
बलोदा बाजार से 82
गरियाबंद से 9
बिलासपुर से 84
रायगढ़ से 14
कोरबा से 141
जांजगीर चांपा से 95
मुंगेली से 34
सरगुजा से 1
कोरिया से 20
सूरजपुर से 6
बलरामपुर से 42
जशपुर से 42
जगदलपुर से 2
दंतेवाड़ा 2
नारायणपुर से 2
कोंडागांव से 3
कांकेर से 8 है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.