राजनांदगांव। शहर जिला आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष गेमू कुंजाम ने आदिवासी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमर जीत भगत, प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, आदिवासी कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष लादूराम तुमरेकी एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा जी की अनुशंसा पर आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष गेमू कुंजाम ने मंगलवार 31 अगस्त को अपने कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। जिसमें उपाध्यक्ष 6, महामंत्री 13, संयुक्त महामंत्री 13, सचिव 13, सहसचिव 6 व सोशल मीडिया प्रभारी 03 को शामिल किया है।
कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष उमेश नेताम, उपाध्यक्ष कुलेश्वर ठाकुर, हरिशंकर नेताम, नितेश मंडावी, रौकी कुंजाम, तरूण उइके, रंजित ठाकुर, महामंत्री नामदेव कुंजाम, कमलेश कुंजाम, दिनेश्वर उइके, रिषभ चिंण्डा, टिकेश्वर नेताम, विकास उइके, अनिल उइके, अज्जू उइके, जितेन्द्र ठाकुर, पीयूष उइके, गोंिवदा चिंण्डा, गोपी उइके, संयुक्त महामंत्री संदिश नेताम, मानिक कुमरे, द्वारिका नेताम, मानसिंह कतलाम, विक्की नेताम, कैलाश मंडावी, तामेश्वर धु्रव, रमन नेताम, नामदेव धु्रव, खिलेश नेताम, चंद्रेश मंडावी, भूपेन्द्र गोंड, खिलेश्वर धु्रवे, सचिव दानेश्वर पटौती, नारायण पटौती, राजेन्द्र नेताम, ओमप्रकाश मंडावी, तुकाराम ठाकुर, रमेश नेताम, पुखराज ठाकुर, संतोष उइके, होरी ठाकुर, संतराम दर्रो, छोटा मरकाम, लखन कतलाम, दीपक सोरी, सहसचिव संजय कतलाम, लक्ष्मण मरकाम, विनोद मंडावी, गजेन्द्र ठाकुर, हेमंत मरई, सोशल मीडिया प्रभारी संजू नेताम, पारस चिंण्डा, तरूण उइके को बनाया गया है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.