राजनांदगांव 2 जुलाई 2021- महंगाई के खिलाफ सेवादल ने शुक्रवार को स्थानीय ईमाम चौक स्थित फ्लाई ओवर के नीचे प्रदर्शन किया। एक दिनी धरने में प्रदेश अध्यक्ष अरूण ताम्रकार की अगुवाई में केंद्र सरकार को हटाने की अपील करते प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री ताम्रकार ने कहा कि राज्यव्यापी धरने के तहत आज राजनांदगांव में भी प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को महंगाई कम करने के लिए फैसला लेना पड़ेगा। इसी के मद्देनजर सभी जिलों में प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ दो व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने देश को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है। प्रदर्शन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि लगातार महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि कोरोनाकाल जैसे संकट के दौर में महंगाई बढ़ाया जा रहा है। कांग्रेस आम लोगों के बीच जाकर सहयोग कर रही है। जबकि केंद्र सरकार का रवैया इससे विपरीत है। प्रदर्शन के दौरान श्रीकिशन खंडेलवाल, शशिकांत अवस्थी, सूर्यकांत जैन, अशोक फडऩवीस, शारदा तिवारी, कुतबुद्दीन सोलंकी, अब्दुल कलाम, भोजू भाई समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.