राजनंदगांव 10.2.2024*कोतवाली पुलिस राजनंदगांव द्वारा शहर में घुम रहे मानसिक रूप से कमजोर 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाया गया** दिनांक 09.2.2024 को रात 9 बजे थाना कोतवाली को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि कन्हारपुरी बाईपास रोड में एक बुजुर्ग व्यक्ति गुमसुन सुनसान जगह पर बीमार अवस्था में बैठा है जिसे डायल-112 के पुलिस स्टाप द्वारा थाना लेकर लाया गया।
उक्त बुजुर्ग से पूछताछ करने पर अपना नाम पता सही नहीं बता पा रहा था, जिस जिस स्थान का नाम उक्त व्यक्ति द्वारा बताया जा रहा था वहां पर बुजुर्ग व्यक्ति के फोटो व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अलग अलग भेजने पर उक्त व्यक्ति की पहचान राजाराम साहू ग्राम खैरा रवेली चौकी सुरगी जिला राजनांदगांव का होना पता चला।
बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनो से संपर्क कर उनके सही स्थिति को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, के निर्देशन पर निरीक्षक एमन साहू के द्वारा पुलिस थाना स्टाफ के माध्यम से बुजुर्ग व्यक्ति राजाराम साहू ईलाज कराकर व खाना खिलाकर परिजनों को सुपुर्दनामे पर सौपा गया। परिजनों द्वारा राजनांदगांव कोतवाली पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। –00–
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.