राजनांदगांव- राजनांदगांव की रियासत कालीन ऐतिहासिक रानी सागर व बुढा़ सागर के सौंदर्य करण के लिए नगर निगम के द्वारा विभिन्न कार्य योजना बनाकर काम किया जा रहा है। इसी की एक कड़ी में त्रिवेणी परिसर और पुष्प वाटिका में सोलर ट्री लगाया जा रहा है। इस ट्री की लगभग 20 शाखाओं में सौर ऊर्जा को संग्रहित करने सोलर प्लेट लगाया गया है। जिसके माध्यम से बिजली गुल होने की स्थिति में भी गार्डन में पर्याप्त रोशनी बनी रहेगी और बिजली की बचत भी होगी। नगर निगम के मुख्य कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी का कहना है कि बूढ़ा सागर व रानी सागर सौंदर्यीकरण के तहत यह कार्य किया जा रहा है। वहीं शासन को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा गया जिसमें शहर के अन्य जगहों पर भी इसी तरह सोलर ट्री व सौर ऊर्जा से संचालित लाइटें लगाई जाएगी।
जेसीबी की मदद से त्रिवेणी परिसर में सोलर ट्री तैयार किया जा रहा है, वहीं इसके तमाम उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। जिससे त्रिवेणी परिसर व पुष्प वाटिका के गार्डन सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। इस ट्री की विद्युत क्षमता लगभग 5 किलो वाट होगी। वहीं एक सोलर ट्री लगाने पर ₹7 लाख 50 हजार रूपये का खर्च आ रहा है।
प्रस्ताव के तहत शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जय स्तंभ चौक, शीतला मंदिर परिसर, पाताल भैरवी मंदिर परिसर सहित आसपास सार्वजनिक स्थानों में इसी तरह की ट्री लगाई जाएगी। गार्डन में लग रही यह सोलर ट्री देखने में भी अपनी सुंदरता को समेटे हुए हैं, वही इसकी रोशनी से गार्डन की खूबसूरती रात के अंधेरे में भी नजर आएगी ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.