राजनांदगांव- राजनांदगांव की रियासत कालीन ऐतिहासिक रानी सागर व बुढा़ सागर के सौंदर्य करण के लिए नगर निगम के द्वारा विभिन्न कार्य योजना बनाकर काम किया जा रहा है। इसी की एक कड़ी में त्रिवेणी परिसर और पुष्प वाटिका में सोलर ट्री लगाया जा रहा है। इस ट्री की लगभग 20 शाखाओं में सौर ऊर्जा को संग्रहित करने सोलर प्लेट लगाया गया है। जिसके माध्यम से बिजली गुल होने की स्थिति में भी गार्डन में पर्याप्त रोशनी बनी रहेगी और बिजली की बचत भी होगी। नगर निगम के मुख्य कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी का कहना है कि बूढ़ा सागर व रानी सागर सौंदर्यीकरण के तहत यह कार्य किया जा रहा है। वहीं शासन को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा गया जिसमें शहर के अन्य जगहों पर भी इसी तरह सोलर ट्री व सौर ऊर्जा से संचालित लाइटें लगाई जाएगी।
जेसीबी की मदद से त्रिवेणी परिसर में सोलर ट्री तैयार किया जा रहा है, वहीं इसके तमाम उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। जिससे त्रिवेणी परिसर व पुष्प वाटिका के गार्डन सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। इस ट्री की विद्युत क्षमता लगभग 5 किलो वाट होगी। वहीं एक सोलर ट्री लगाने पर ₹7 लाख 50 हजार रूपये का खर्च आ रहा है।
प्रस्ताव के तहत शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जय स्तंभ चौक, शीतला मंदिर परिसर, पाताल भैरवी मंदिर परिसर सहित आसपास सार्वजनिक स्थानों में इसी तरह की ट्री लगाई जाएगी। गार्डन में लग रही यह सोलर ट्री देखने में भी अपनी सुंदरता को समेटे हुए हैं, वही इसकी रोशनी से गार्डन की खूबसूरती रात के अंधेरे में भी नजर आएगी ।
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को चन्द घंटे के भीतर भेजा गया सलाखों के…
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
This website uses cookies.