शहीद संदीप यदु के नाम से निर्मित प्रवेश द्वार का हुआ लोकार्पण
राजनांदगांव 28 फरवरी। अमर जवान शहीद संदीप यदु के शहादत दिवस के अवसर पर 28 फरवरी को हाट बाजार स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
महापौर श्रीमती देशमुख सहित निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी वार्ड की पार्षद श्रीमती मधु बैद, पार्षद श्री विजय राय व श्री ऋषि शास्त्री, नामांकित पार्षद श्री प्रभात गुप्ता, पूर्व पार्षद श्रीमती माया शर्मा, ने भी शहीद संदीप यदु की प्रतिमा में पुष्पांजली अर्पितकर उन्हे श्रद्धांजली दिये।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शहीद श्री यदु के परिजनो का साल श्रीफल से सम्मान किया गया तथा शहीद संदीप यदु के नाम से निर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा छात्र युवा संघ के नागेश यदु एवं संघ के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी सम्मलित हुये। कार्यक्रम के प्रारंभ में शहीद यदु को राष्ट्रगान के माध्यम से सलामी दी गयी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने शहीद संदीप यदु को श्रद्धांजली देते हुये कहा कि हमारे नगर का जवान जो आरक्षक के पद पर कार्यरत था, वो आज ही के दिन दंतेवाडा के नकुलनार बचेली मार्ग पर हुये नक्सली हमले में शहीद हो गये थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती हम उनका ऋण नहीं चुका सकती।
हमरे जवान शरहद में जाकर देश की सुरक्षा के लिये डटे रहते है और लड़ते हुये वीर गति को प्राप्त कर लेते है। उनके शहादत का दुख उनके परिजन उठाते है, आज मैं उनके परिजनों को प्रणाम करती हूॅ, जिन्होंने एक सच्चा सपूत खोया है।
उन्होंने कहा कि परिवार की मांग पर शहीद संदीप यदु के नाम से हाट बाजार में प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है, जिसका आज उनके शहादत दिवस पर लोकार्पण किया जा रहा है। कार्यक्रम में रक्त वीरोे को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर शहीद यदु के परिजन सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.