–ग्रामीण क्षेत्रों में गठित दल शादियों का करें निरीक्षण
लेक्टोरेट सभाकक्ष में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा
राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली शादियोंं में कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करें। शादी के लिए अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है। साथ ही शासन द्वारा जारी आदेश के तहत निर्धारित संख्या में लोग उपस्थित रहें।
अधिकारी शादी घरों में जाकर आकस्मिक निरीक्षण करें और कोराना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने तथा अधिक संख्या में लोगों के उपस्थित होने पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत स्तर पर मतदाता केन्द्रवार टीम गठित की गई है, वे सक्रिय होकर गांव का निरीक्षण करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिले में सेम्पलिंग तथा डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की जानकारी ली। साथ ही टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक पंजीयन करने कहा।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि सभी कोविड के पहले और दूसरे लहर से आने वाली समस्याओं से अवगत है। कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। आने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए पहले से तैयारी करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था रहें। कोविड संक्रमण की परिस्थितियों से लडऩे के लिए सही प्रबंधन बहुत जरूरी है।
जिन स्थानों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हॉस्पिटल भवन रिक्त है, वहां सभी व्यवस्था कर लिए जाएं। मितानिन गांव में होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों से संपर्क कर स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, राहुल रजक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, डीपीएम गिरीश कुर्रे, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा, शासकीय मेडिकल कालेज से अविन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ चाकू लहरा कर आम लोगों को डरा धमका रहे…
मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05…
- मिशन जल रक्षा में जुड़ रहे ग्रामीण, जनभागीदारी के साथ करेंगे जल संचय- नाले…
- कलेक्टर ने जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में…
- विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश …
- पहला चरण 8 अप्रैल से होगी प्रारंभ - शिकायत, समस्या, सुझाव व मांग से…
This website uses cookies.