राजनांदगांव- ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक नाबालिक बालिका की, की गई दस्तयाबी। शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाला फरार ईनामी आरोपी पुलिस गिरफ्त में। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पुलिस थाना बोतरलाव को मिली बड़ी सफलता।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में ग्राम पिटहर ओपी चिचोला थाना छुरिया में घटित घटना जिसमें एक नाबालिग बालिका को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर आरोपी परमेश्वर यादव उर्फ गोलू उम्र 33 साल ग्राम लेडीजोब थाना डोंगरगढ़ द्वारा भगाकर अपने साथ ले गया था। जिसकी रिपोर्ट पर ओपी चिचोला में अपहरण का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
घटनास्थल ग्राम पिटहर ग्राम पंचायत कोटनापानी को शासन के आदेशानुसार थाना बोरतलाव में सम्मिलित किया गया, उक्त प्रकरण की डायरी थाना बोतरलाव में प्राप्त होने पर प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों को मार्गदर्शन में लगातार पतासाजी की जा रही थी तथा वरिष्ठ कार्यालय से फरार आरोपी की पतासाजी / गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रूपये का पुरस्कार उद्घोषणा पूर्व में किया गया है।
दिनांक-06.08.2021 को लगाये गये मुखबीर द्वारा फरार आरोपी एवं अपहृता के संबंध में सूचना दिये जाने पर तत्काल पुलिस टीम तैयार कर आरोपी के सकूनत एवं मिलने के संभावित स्थानों में पतासाजी हेतु रवाना किया गया, जो अपहृता नाबालिग बालिका को संध्या करीब 16:00 बजे दस्तयाबी कर उचित कार्यवाही की गई एवं घटना के फरार आरोपी जो पुलिस के भय से इधर उधर लुकछिप रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा काफी मुस्कील से हिरासत में लेकर थाना बोरतलाव लाया गया।
अपहृता के बताये अनुसार एवं आरोपी परमेश्वर यादव उर्फ गोलू के अपराध कबूल करने पर कि आरोपी द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका से घटना दिनांक समय से बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर लगातार शारीरिक संबंध स्थापित करने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अप0क0 243/2014 धारा 363, 366 भादवि जोड़ना थारा 376 (2) (ढ) भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट में दिनांक 06.08.2021 को रात्रि में विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 07.08.2021 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय डोंगरगढ़ भेजा गया है।
उपरोक्त प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी एवं अपहृत बालिका को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी निरीक्षक अब्दुल समीर, उनि पिल्लुराम मंडावी, प्र0आर0 ताज खॉन, तरूण नायक, कनक मंडावी, सुंदरू चंद्रवंशी, आर) गुलशन कंवर, देवसिंग जगत, बिरंची टंडन, युगेन्द्र देशमुख, हिरेन्द्र निषाद की सराहनीय भूमिका रही है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.