राजनांदगांव 07 अगस्त 2021। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उत्कृष्ट विद्यालय अंबागढ़ चौकी में सत्र 2021-22 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन सूची जारी की गई है। कोविड-19 के कारण लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार सत्र-2019 कक्षा-4थी समेटिव एस-1 (प्रधानपाठक द्वारा जारी अंकसूची) के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर उच्च कार्यालय से अनुमोदन पश्चात् चयन सूची जारी की गई है।
अनुसूचित जन जाति वर्ग के 26 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इसके अंतर्गत कुमारी वर्षा पिता श्री अमीर, साक्षी पिता श्री राजेन्द्र, कुमकुम पिता श्री द्वारका, युक्ता पिता श्री अरूण, करिश्मा पिता श्री सुरेश, कुनाली पिता श्री भगतराम, गरिमा पिता श्री चतुर, तेजेश्वरी पिता श्री गुमान सिंह, वंदना पिता श्री सामरत, भूमिका पिता श्री पिताम्बर, हस्तिमा पिता श्री राजेश, धरमेश्वरी पिता श्री प्रकाश, भावना पिता श्री संतोष, माधवी पिता श्री भूषण, हेमा पिता श्री दिनेश, मुस्कान पिता श्री मनोज, शालू पिता श्री घनश्याम, गरिमा पिता श्रीलोमन, कशिश पिता श्री विनोद, खेमिन पिता श्री मलेश, पुर्णिमा पिता श्री जन्तुराम, धनेश्वरी पिता श्री शत्रुहन, शुभांजली पिता श्री नेतराम, रेशमा पिता श्री मंगतूराम, पल्लवी पिता श्री मधुर सिंह, टिंकल पिता नरेन्द्र का चयन किया गया है।
इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग के 6 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इसके अंतर्गत तारणी पिता श्री संतोष, युक्ति पिता श्री गौतम, डिम्पल पिता श्री दुखूराम, प्रगति पिता श्री देवबुद्ध, अनन्या पिता श्री राजेश, मयूरी पिता श्री राधेलाल का चयन किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के 2 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इसके अंतर्गत हेमलता पिता श्री दिनेश, हसीना पिता श्री टिकमलाल का चयन किया गया है।
प्राचार्य उपेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि चयनित छात्राओं को प्रवेश के लिए बुलावा पत्र उनके पते पर प्रेषित कर दिया गया हैं। इन्हें 16 अगस्त 2021 तक कार्यालयीन समय में आवश्यक दस्तावेजो के साथ संस्था में स्वयं, पालक के साथ उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा। प्रवेश नहीं लेने पर प्रतीक्षा सूची में दर्ज छात्राओं को बुलावा पत्र प्रेषित किया जाएगा।
राजनांदगांव। देश के उतरी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं से जिले का तापमान गिर…
राजनांदगांव । सुबह अपने घर से जंगल में शौच के लिए गयी नाबालिग जबरदस्ती अनाचार…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने नक्सलियों की लगाई 5 किली को आईईडी और…
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
This website uses cookies.