राजनांदगांव कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कोविड-19 की तीसरी लहर की तैयारी को ध्यान में रखते हुए 16 जुलाई 2021 से शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री को सर्वसुविधाओं के साथ प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बसंतपुर स्थित मेडिकल कालेज को पेण्ड्री में स्थानांतरित करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से लडऩे के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाना चाहिए।
पेण्ड्री में हॉस्पिटल शिफ्ट करना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पेण्ड्री स्थित शासकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल को 16 जुलाई से सर्वसुविधाओं के साथ प्रारंभ किया जाए। हॉस्पिटल में जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित रहें। भवन में जिन सुविधाओं की कमी है, उन्हें शिफ्ट होने के पहले पूरा करें। शासकीय मेडिकल कालेज डीन डॉ. रेणुका गहिने ने शिफ्टिंग में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने समस्याओं को दूर करने के लिए विभागों से समन्वय कर समाधान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि शासकीय मेडिकल कालेज हास्पिटल पेण्ड्री में स्थानांतरित होने के बाद भी बसंतपुर स्थित जिला चिकित्सलय में स्वास्थ्य सुविधाएं जारी रहेगी। पुराने अस्पताल में कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए 100 बिस्तर कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके लिए लगातार कार्य करें। मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से घने जनसंख्या वाले स्थानों में जाकर लोगों का टीकाकरण कराएं। इसके लिए टीम बनाकर लोगों को प्रेरित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त वीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मंडल, बोर्ड और निगम अध्यक्षों की घोषणा कर…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 अप्रैल 2025 को राजनांदगांव जिले…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सत्र…
राजनांदगांव 2 अप्रैल। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियो से समय पर उपस्थिति होने कहा राजनांदगांव 2…
This website uses cookies.