– धान खरीदी केन्द्र से ज्यादा से ज्यादा धान का करें उठाव
– त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारी करने के दिए निर्देश
– ग्राम टप्पा में 6 दिसम्बर को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर
– साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
राजनांदगांव 05 दिसम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने विगत दिवस साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों को मिले इसके लिए कार्य करना है। उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करने कहा।
उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए चिन्हांकित स्थलों में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम टप्पा में 6 दिसम्बर को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी चल रही है। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्र में किसानों को धान बेचने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। किसानों के धान की तौलाई और स्टेकिंग समय पर हो जानी चाहिए। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव के लिए प्रत्येक खरीदी केन्द्र में 2-2 गाडिय़ां लगाकर उठाव करने कहा।
धान खरीदी केन्द्र से ज्यादा से ज्यादा धान का उठाव हो यह सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने धान खरीदी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को धान खरीदी की सभी गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान तथा कोचियों, बिचौलियों द्वारा धान की अवैध खरीदी एवं बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा सत्र 16 दिसम्बर से शुरू होगा। उन्होंने विधानसभा सत्र के सभी प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय-सीमा के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में ठंड को देखते हुए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा। मतदान केन्द्रों में बिजली, पेयजल, आहाता एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन कार्य के लिए गठित सभी दलों की टे्रनिंग के लिए तिथि निर्धारित करने कहा। इसके साथ मतदान दल का रूटचार्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री अतुल विश्वकर्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव 07 अप्रैल 2025। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत कोलिहापुरी (छी) में जल संरक्षण की…
- जनसामान्य से कल 8 से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदनराजनांदगांव 07 अप्रैल 2025। मुख्य…
- नागरिकों के लिए सकारात्मक महौल में सकारात्मक व्यवहार के साथ कार्य करने की जरूरत-…
⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ चाकू लहरा कर आम लोगों को डरा धमका रहे…
मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05…
- मिशन जल रक्षा में जुड़ रहे ग्रामीण, जनभागीदारी के साथ करेंगे जल संचय- नाले…
This website uses cookies.